लोकतंत्र लोगों को सवाल पूछने का अधिकार देता है : अनुराग कश्यप
मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र लोगों को सवाल पूछने का अधिकार देता है. इससे पहले उन्हें व्यवस्था के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी सोशल मीडिया पर दी गयी थी. उन्होंने इस पोस्ट की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट किया था. […]
मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने गुरुवार को कहा कि लोकतंत्र लोगों को सवाल पूछने का अधिकार देता है. इससे पहले उन्हें व्यवस्था के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की धमकी सोशल मीडिया पर दी गयी थी. उन्होंने इस पोस्ट की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट किया था.
अनुराग कश्यप ने कहा कि इस प्रकार की ट्रोलिंग के खिलाफ कानून होना चाहिए और सत्ता में बैठे किसी व्यक्ति को ऐसी घटनाओं की तीखे शब्दों में निंदा करनी चाहिए ताकि सख्त संदेश भेजा जा सके.
कश्यप ने कहा, ‘लोकतंत्र आपको सवाल पूछने का अधिकार देता है. अगर मुझे सवाल पूछने के लिए धमकाया जाता है और बाद में हमले होते हैं, तो मैं ऐसे माहौल को सही नहीं मानता.’ "देव डी" और "गैंग्स ऑफ वासेपुर" जैसी फिल्मों के निर्देशक अपनी राय को लेकर मुखर रहे हैं. उन्होंने कहा कि "भय का जो माहौल उभरा है" , वह उसको लेकर चिंतित हैं.