VIDEO: डांसिंग अंकल का ”खइके पान बनारस…” वाला डांस, अमिताभ बच्‍चन ने भी की तारीफ

अपने डांस मूव्‍स से इंटरनेट सेंसेशन बने डब्‍बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्‍तव समय-समय पर अपने डांस से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पिछले दिनों डब्‍बू अंकल ने अभिनेता गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘आप के आ जाने से…’ गाने पर शानदार डांस कर खलबली मचा दी थी. अब उन्‍होंने एक और धमाका किया है. उनका एक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 9:07 AM

अपने डांस मूव्‍स से इंटरनेट सेंसेशन बने डब्‍बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्‍तव समय-समय पर अपने डांस से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पिछले दिनों डब्‍बू अंकल ने अभिनेता गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘आप के आ जाने से…’ गाने पर शानदार डांस कर खलबली मचा दी थी. अब उन्‍होंने एक और धमाका किया है. उनका एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अमिताभ बच्‍चन के सुपरहिट सॉन्‍ग ‘खाइके पान बनारस वाला…’ गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं.

डब्‍बू अंकल का डांस देखकर अमिताभ बच्‍चन भी खुद को रोक नहीं पाये. अमिताभ बच्‍चन ने यह वीडियो शेयर करते हुए उन्‍हें सुपर कहा है. काले रंग की शर्ट और पैंट पहने, नारंगी रंग का कोट पहने डब्‍बू अंकल काफी जंच रहे हैं.

संजीव श्रीवास्‍तव बॉलीवुड सेलेब्‍स के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. वे एक टीवी शो में गोविंदा के साथ डांस करते नजर आये थे. गोविंदा ने उनके डांस की खासा तारीफ की थी.

सलमान खान, अनुष्‍का शर्मा और अर्जुन कपूर भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने डब्‍बू अंकल को मिलने के लिए मुंबई बुलाया था. वे सलमान के शो ‘दस का दम’ में नजर आये थे. यहां वे सलमान के साथ स्‍टेप से स्‍टेप मिलाते दिखे थे.

गौरतलब है कि, 46 वर्षीय के संजीव श्रीवास्‍तव भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और विदीशा में रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version