जातिवाद का घिनौना चेहरा दिखाती Article 15 का ट्रेलर रिलीज, आयुष्‍मान खुराना का दमदार किरदार

आयुष्‍मान खुराना की आनेवाली फिल्‍म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर में जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दे की झलक मिलती है. यह ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्‍म के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही अहम डायलॉग से होती है जिसमें जिशान आयुब कहते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 10:24 AM

आयुष्‍मान खुराना की आनेवाली फिल्‍म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर में जातिवाद जैसे गंभीर मुद्दे की झलक मिलती है. यह ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्‍म के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही अहम डायलॉग से होती है जिसमें जिशान आयुब कहते हुए नजर आते हैं – मैं और तुम इन्‍हें दिखाई ही नहीं देते, हम कभी हरिजन हो जाते हैं, कभी बहुजन हो जाते हैं, बस जन नहीं बन पाते कि जन गण मन में हमारी भी गिनती हो जाये. जिशान देश में मौजूद जातिवाद की ओर इशारा कर रहे हैं.

Article 15 फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना एक ऐसे पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं जो समाज में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं. वे जाति की भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को न्‍याय दिलाना चाहते हैं. ट्रेलर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को भी दिखाया गया है.

डॉक्‍टर भीम राव अंबेडकर ने समाज में वर्गों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. फिल्‍म के ट्रेलर में कुछ ऐसे सींस दिखाये गये हैं जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

ट्रेलर में दलित महिलाओं संग क्रूर सामूहिक बलात्‍कार और दलितों के खिलाफ अपराधों को दिखाया गया है. इस पूरे मामले की जांच आयुष्‍मान खुराना कर रहे हैं लेकिन जांच में भी उन्‍हें जातिवाद का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version