जैकलीन फर्नांडीज बन गयीं हैं ‘मिसेज सीरियल किलर’, जानें पूरा मामला
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी पहली डिजिटल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस डिजिटल फिल्म में उनके किरदार की बात करें तो इसमें वह एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आने वालीं हैं. जैकलीन फर्नांडिस का मानना है कि वह फिल्म और वेब सीरीज में भेदभाव […]
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी पहली डिजिटल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस डिजिटल फिल्म में उनके किरदार की बात करें तो इसमें वह एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आने वालीं हैं. जैकलीन फर्नांडिस का मानना है कि वह फिल्म और वेब सीरीज में भेदभाव नहीं करती हैं और दोनों को देखने के लिए उत्साहित रहती हैं.
जैकलीन ने खुद को केवल एक तरह की फिल्म या सीरीज देखने तक सीमित नहीं रखा है क्योंकि वह सब कुछ देखना पसंद करती हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कहा कि उनका मानना है अच्छा कंटेंट उन्हें कई चीजें समझने में मदद करता है. इसी के साथ वह सभी संभावित प्लेटफॉर्म जैसे कि टेलीविजन, थिएटर और डिजिटल स्क्रीन देखना पसंद करती हैं और ट्रैवलिंग करते समय जितना संभव हो, उतनी चीजें देखने की कोशिश करती हैं.
यहां चर्चा कर दें कि ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैकलीन फर्नांडीज का पहला वेब प्रोजेक्ट है और सीरीज के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं , मिसेज सीरियल किलर जैकलीन के कैरेक्टर के बारे में है और यह एक मर्डर मिस्ट्री की कहानी पर आधारित है.