14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 साल बड़े मिलिंद सोमन संग इश्‍क फिर शादी, अंकिता ने ऐसे किया था परिवार को राजी

मिलिंद सोमन और उनकी खूबसूरत पत्‍नी अंकिता कोनवार की तसवीरें अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. दोनों बॉलीवुड की हॉट जोड़ी में शुमार किये जाते हैं. मिलिंद और अंकिता की उम्र में 26 साल का फासला है. मिलिंद इंडस्‍ट्री के फिटनेस फ्रीक सेलेब्रिटी हैं और उन्‍होंने पिछले साल असमी ब्‍यूटी अंकिता से शादी की […]

मिलिंद सोमन और उनकी खूबसूरत पत्‍नी अंकिता कोनवार की तसवीरें अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. दोनों बॉलीवुड की हॉट जोड़ी में शुमार किये जाते हैं. मिलिंद और अंकिता की उम्र में 26 साल का फासला है. मिलिंद इंडस्‍ट्री के फिटनेस फ्रीक सेलेब्रिटी हैं और उन्‍होंने पिछले साल असमी ब्‍यूटी अंकिता से शादी की थी. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में अंकिता ने अपनी लवलाईफ और शादी को लेकर खास बात की. उन्‍होंने खुलासा किया कि इस शादी को लेकर उन्‍होंने अपने पेरेंट्स को कैसे मनाया था.

अंकिता ने बताया,’ मैंने देश से बाहर जाने का फैसला कर लिया था और मलेशिया में केबिन क्रू की तरह एयर एशिया के साथ काम कर रही थी, उस वक्‍त मेरा एक ब्‍वॉयफ्रेंड था लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई थी. यह दिल तोड़ने वाला था. दो महीने बाद मेरी पोस्टिंग चेन्‍नई हो गई.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ मैं अपने एक कलीग के साथ एक होटल में ठहरी थीं. मैंने लॉबी में एक लंबे और बीहड़ आदमी को देखा और यह मिलिंद सोमन थे. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी, मैं वहां गई और उन्‍हें हेलो कहा लेकिन वह व्‍यस्‍त थे. कुछ दिनों बाद मैंने उन्‍हें होटल के नाइट क्‍लब में देखा.’

यंग ब्‍यूटी ने कहा,’ मैं उन्‍हें देख रही थी और वो मुझे घूर रहे थे. मेरे दोस्‍तों ने मुझसे कहा कि मुझे उनसे जाकर बात करनी चाहिये. मैं उन्‍हें डांस के लिए कहा तो वह मान गये. उस वक्‍त मुझे एक खिंचाव महसूस हुआ जिसे मैं अभी भी महसूस करती हूं.’ इसके बाद दोनों करीब आये और दूसरे को डेट करने का फैसला किया. 5 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

अंकिता ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ जब मेरे परिवारवालों को जब पता चला कि मैं 26 साल बड़े शख्‍स से शादी करना चाहती हूं तो वे बेहद परेशान हो गये. लेकिन जब उन्‍होंने हम दोनों को एकसाथ देखा और देखा कि हम दोनों एकदूसरे के साथ काफी खुश हैं तो वे मान गये.’ गौरतलब है कि दोनों के उम्र के फासले को लेकर उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था लेकिन दोनों की स्‍ट्रांन्‍ग बान्डिंग ने सबकी बोलती बंद कर दी.

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं उनके (मिलिंद सोमन) साथ बहुत खुश हूं. उन्‍होंने मुझे जीना और प्‍यार करना सिखाया है. मैं अपनी पूरी जिंदगी उनके साथ बिताना चाहती हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें