रितिक रोशन की आनेवाली फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पिछले काफी समय से इस ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था. ट्रेलर में रितिक ने अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब पर्सनैलिटी से सभी को हैरान करते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म पटना के ‘सुपर 30’ कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार पर बनी है.कहा जाता है कि साइकिल पर घूम-घूमकर आनंद कुमार ने पापड़ बेचकर पढा़ई की. ट्रेलर में रितिक गरीब बच्चों को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.
इस फिल्म में आनंद कुमार के संघर्ष के दिनों को दिखाया जायेगा. साथ ही उनका रामानुजम अवॉर्ड से लेकर अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार मिलने तक का सफर दिखाया जायेगा.
आनंद कुमार फिल्म का ट्रेलर देख भावुक हो गये. उन्होंने ट्वीट किया,’ ट्रेलर देखा. पूरे परिवार के आँखों में आंसू आ गये. लगा कि फिल्म में रितिक रोशन नहीं बल्कि मैं ही हूँ. संघर्ष के दिन याद आ गये. अत्याचारियों से मुकाबला करते हुये भी कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों पढ़ाना. भाई का साथ. और सबकुछ. फिल्म की पूरी टीम का आभार.
फिल्म में रितिक रोशन के अलावा मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी नजर आयेंगे. बिहार के मैथेमैटिशियन आनंद कपूर उस समय सुर्खियों में आये थे जब उनके पढ़ाये गये सभी 30 गरीब बच्चों ने आईआईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया था.