परेशान इमरान को मिली अच्छी फिल्‍म

मुंबई:अभिनेता इमरान हाशमी अपनी छवि को लेकर काफी परेशान हैं. इसलिए अब वे किसी भी फिल्म की कहानी सुनने के बाद ही उसे साईन करते हैं. जल्द ही उनकी एक नई फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की शूटिंग शुरु होने वाली है. बताया जा रहा है कि शूटिंग सितंबर में शुरु हो सकती है. इस फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 10:17 AM

मुंबई:अभिनेता इमरान हाशमी अपनी छवि को लेकर काफी परेशान हैं. इसलिए अब वे किसी भी फिल्म की कहानी सुनने के बाद ही उसे साईन करते हैं. जल्द ही उनकी एक नई फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की शूटिंग शुरु होने वाली है. बताया जा रहा है कि शूटिंग सितंबर में शुरु हो सकती है.

इस फिल्‍म के संबंध में इमरान ने कहा कि फिल्मकार महेश भट्ट की पटकथा वाली फिल्म की कहानी सुनने से पहले करने से पहले वह बेहद फिल्म को लेकर बेहद चौकन्ने थे. गौरतलब है कि उनकी फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ की शूटिंग पूरी हो गई है. इसके अवसर पर एक पार्टी भी दी गई.

इस अवसर पर ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की चर्चा की. उन्होंने बताया, ‘यह बेहद दिलचस्प फिल्म है. यह मेरी पहली प्रेम कहानी होगी. मैंने इस तरह का किरदार पहले नहीं निभाया है. फिल्म की कहानी सुनने से पहले मैं अपने किरदार को लेकर बेहद चौकन्ना था. इसकी पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म के सभी किरदार बेहतरीन हैं. यह दिल को छू लेने वाली कहानी है.’

मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या बालन और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 16 सितंबर से शुरू होगी. इमरान इससे पहले मोहित सूरी के साथ ‘कलयुग’ और ‘मर्डर 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version