13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की फोटो जेब में रखकर उनके लिए काम मांगते थे जैकी श्रॉफ

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ईद के मौके पर सलमान ने अपने फैंस को इस फिल्‍म का तोहफा दिया है. फिल्‍म में सलमान खान के पिता का किरदार जैकी श्रॉफ निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में जैकी श्रॉफ ने सलमान खान के साथ अपने रिश्‍ते […]

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ईद के मौके पर सलमान ने अपने फैंस को इस फिल्‍म का तोहफा दिया है. फिल्‍म में सलमान खान के पिता का किरदार जैकी श्रॉफ निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में जैकी श्रॉफ ने सलमान खान के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर बड़ा खुलासा किया. जैकी श्रॉफ ने बताया कि सलमान के शुरुआती दिनों में उन्‍हें काम दिलाने के लिए वे उनकी तसवीर लेकर प्रोड्यूसर के पास जाते थे.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में जैकी श्रॉफ को बताया,’ फिल्‍म फलक (1988) की शूटिंग के दौरान मैं सलमान की तसवीरें क्लिक करता था और उसे अपनी जेब में लेकर घूमता था. जब भी किसी प्रोड्यूसर से मिलता था, उन्‍हें सलमान की तसवीरें दिखाता था और कास्‍ट करने की रिक्‍वेस्‍ट करता था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे लगतर था कि ये बच्‍चा स्‍टार बनेगा… अभी मौका मिला है बच्‍चे को मेरा बेटा बनने का… वो मेरे बच्‍चे की तरह है और हमेशा मेरा बच्चा ही रहेगा.’ जैकी श्रॉफ ने पुराने दिनों का याद करते हुए कहा,’ वो मेरा बड़ा फैन है. उसे मेरी जींस पसंद है मेरे बूट्स पसंद है. वह सोचता है कि मैं भगवान हूं.’

‘भारत’ फिल्‍म के बारे में बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा,’ बहुत खुश हूं कि मैं सलमान के पिता का किरदार निभा रहा हूं. मैंने कैमियो रोल किया है जो बहुत खास है, जैसे ‘धूम 3’ में किया था, एक संवाद के साथ- ‘हाथ नहीं छोड़ना साथ नहीं छोड़ना.’ फिल्‍म में मेरा किरदार रीढ़ की तरह है जो पूरी फिल्‍म में आपके साथ रहता है.’

जैकी श्रॉफ को इस इंडस्‍ट्री में 37 साल हो गये. जब उनसे इंडस्‍ट्री में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ वहीं मेकअप, वहीं पफ लग रहा है नाक पर… इमोशन नहीं बदला है पर थियेटर बदल गये हैं. 80 और 90 के दशक में हम तीन शिफ्ट में काम करते थे. यह एक साल में 20-30 फिल्में हुआ करती थी. अब एक साल में कलाकार तीन फिल्‍में करते हैं. अब हर जगह सिनेमाहॉल है, डिजीटल प्‍लेटफॉर्म में काम करते थे, वेब सीरीज हैं. प्‍लेटफॉर्म बदल गये हैं लेकिन इमोशन नहीं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें