रितिक रोशन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्म को कई विवादों को सामना करना पड़ा. खासकर तब जब फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. #MeToo अभियान के तहत बहल की पूर्व सहकर्मी ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपनी आंतरिक जांच में विकास बहल आरोप मुक्त कर दिया है. हालांकि तनुश्री दत्ता इस बात से भड़क गई है.
विकास बहल को आरोप मुक्त कर देने के बाद फिल्म ‘सुपर 30’ के पोस्टर पर क्रेडिट भी वापस दे दिया गया. भारत में #MeToo की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने रितिक रोशन को इस मामले में स्टैंड लेने को कहा है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, तनुश्री दत्ता ने कमिटी पर गुस्सा निकालते हुए कहा,’ घोर कलयुग है! कौन है यह रिलायंस कमिटी ? इसके सदस्य कौन हैं ? रिलायंस कमिटी ने विकास बहल को क्लीन चिट दे दी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है. जब तक कानून किसी को क्लीन चिट नहीं दे देता तब तक वह गुनाहगार ही माना जायेगा. सब ढोगीं हैं.’
अभिनेत्री ने ‘सुपर 30′ की एक्ट्रेस रितिक रोशन से गुजारिश की है कि वह इस मामले में स्टैंड लें. तनुश्री दत्ता ने कहा,’ बॉलीवुड सितारों को एकजुट होने की जरूरत है क्योंकि जनता उन्हें अपना आइडल मानती हैं. रितिक को इसके खिलाफ कुछ एक्शन लेना चाहिये. मुझे लगा था वह अलग हैं.’