अगली फिल्म में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभायेंगे आयुष शर्मा
मुंबई : ‘लव यात्री’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष शर्मा अब एक्शन ड्रामा फिल्म ‘क्वाथा’ में दिखाई देंगे. फिल्म में 33 वर्षीय अभिनेता सेना के अधिकारी की भूमिका निभायेंगे. आयुष ने यहां एक बयान में कहा, ‘सेना के अधिकारी की भूमिका निभाना मेरे लिये बेहद सम्मान की बात है. फिल्म की […]
मुंबई : ‘लव यात्री’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता आयुष शर्मा अब एक्शन ड्रामा फिल्म ‘क्वाथा’ में दिखाई देंगे. फिल्म में 33 वर्षीय अभिनेता सेना के अधिकारी की भूमिका निभायेंगे. आयुष ने यहां एक बयान में कहा, ‘सेना के अधिकारी की भूमिका निभाना मेरे लिये बेहद सम्मान की बात है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं.’
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसमें यह दिखाया जायेगा कि कैसे कुछ घटनाएं एक व्यक्ति की सोच और निश्चित चीजों के प्रति उसके नजरिये को बदल देती हैं.
‘क्वाथा’ का निर्माण कल्ट एंटरटेनमेंट के सुनील जैन और आदित्य जोशी कर रहे हैं जबकि इसका निर्देशन करण ललित भूटानी करेंगेण् फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर के आस-पास शुरू होगी और इसके 2020 में रिलीज होने की संभावना है.