18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे: ”बॉबी” से लेकर ”रुदाली” तक, डिंपल कपाड़िया के दमदार किरदार

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा डिंपल कपाड़िया का आज जन्‍मदिन है. 8 जून 1957 को जन्मीं डिंपल कपाड़िया उम्र के 60 पड़ाव पार कर लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. मात्र 16 साल की उम्र में डिंपल ने अपने टैलेंट और अभिनय से एक ऐसा स्‍टारडम हासिल किया कि दुनिया उनकी दीवानी हो […]

बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा डिंपल कपाड़िया का आज जन्‍मदिन है. 8 जून 1957 को जन्मीं डिंपल कपाड़िया उम्र के 60 पड़ाव पार कर लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. मात्र 16 साल की उम्र में डिंपल ने अपने टैलेंट और अभिनय से एक ऐसा स्‍टारडम हासिल किया कि दुनिया उनकी दीवानी हो गयी. उन्‍होंने फिल्‍म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी. डिंपल का जादू कुछ ऐसा चला कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना भी अपने उम्र के फासले को छोड़कर उनसे शादी करने के लिए बेचैन हो उठे!

8 जून 1957 में गुजराती परिवार में जन्मीं डिंपल बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी और वे खुद को ‘फिल्म क्रेजी’ कहती थीं. फिल्मों के लिए अपनी दिवानगी के वजह से डिंपल बॉलीवुड की पहली बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में उभरीं.

बॉबी से शुरुआत

1972 में राजकपूर की ड्रीम प्रोजेक्‍ट फिल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ पिट गई. इसके बाद राजकपूर बहुत परेशान हुए और कर्ज मे डूब गये. वे जल्‍द से जल्‍द इस कर्ज से उबरना चाहते थी, इसी बीच उनकी नजर डिंपल कपाड़िया पर पड़ी. इस 16 साल की लड़की में देश के सबसे बड़े शोमैन को न जाने क्‍या दिख गया और उन्‍होंने अपने बेटे ऋषि कपूर के साथ डिंपल को लेकर फिल्‍म ‘बॉबी’ की शूटिंग शुरू कर दी. ‘बॉबी’ बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त हिट हुई. फिल्‍म में ऋषि कपूर और डिंपल की जोड़ी की खूब सराहा गया और राजकपूर के डूबते नाव को जैसे सहारा मिल गया.

ऋषि कपूर से नजदीकियां

फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान डिंपल और ऋषि कपूर एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गये थे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद डिंपल की मुलाकात सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई. डिंपल बचपन से राजेश खन्‍ना की बहुत बड़ी फैन थी.

शादी और फिल्‍मों से दूरी

इस फिल्‍म के बाद डिंपल कपाड़िया मशहूर हो गयी. फिल्‍म के लिए डिंपल को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला. ‘बॉबी’ की सफलता के बाद डिंपल को ढेरों फिल्‍मो के ऑफर आये लेकिन उन्‍होंने सभी प्रस्‍तावों को ठुकरा दिया और साल 1973 में सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना से शादी कर ली. राजेश खन्‍ना अभिनेत्री से 15 साल बड़े थे. बताया जाता है कि बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल प्रेग्‍नेंट थीं. शादी के बाद उन्‍होंने इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया. इसके बाद उनकी बेटियों ट्विंकल खन्‍ना और रिंकी खन्‍ना का जन्‍म हुआ. शादी के बाद लगभग 10 साल तक डिंपल बड़े पर्दे से दूर रहीं.

रिश्‍ते में अनबन

ऐसा कहा जाता है कि राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद फिल्मों में काम करें लेकिन डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं. डिंपल और राजेश खन्‍ना के बीच अनबन की खबरें आने लगी और बॉलीवुड की इस चर्चित जोड़ी की शादी खतरे में आ गई. अतत: दोनों एकदूसरे से अलग हो गये. हालांकि दोनों ने तलाक नहीं लिया.

फिल्‍मों में वापसी

साल 1982 में अलग होने के बाद डिंपल ने फिर फिल्‍मों में वापसी की. साल 1984 में डिंपल की दूसरी फिल्‍म ‘जख्मी शेर’ प्रदर्शित हुई. इस फिल्म में डिम्पल के हीरो राजेश खन्ना के खास दोस्त जितेन्द्र थे. इसके बाद उन्‍होंने रमेश सिप्‍पी की फिल्‍म ‘सागर’ में काम किया. इस फिल्‍म के बाद उनकी छवि एक बोल्‍ड अभिनेत्री के तौर पर बन गई. साल 1986 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘जांबाज’ में भी उनके किरदार को सराहा गया. साल 1988 की फिल्‍म ‘जख्‍मी औरत’ उनकी महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में शुमार की जाती है. साल 1993 में आई फिल्‍म ‘रुदाली’ में उनके किरदार को कोई भूला नहीं पाया होगा. राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी इस फ़िल्म में उन्होंने शनिचरी नामक एक ऐसी युवती का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर असफल रही थी लेकिन डिंपल ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया था. ‘रुदाली’ के लिए डिंपल को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला था.

चर्चित फिल्‍में

डिंपल कपाडिया ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी. उन्‍होंने अपने सिने करियर में लगभग 75 फिल्‍मों में अभिनय किया. डिंपल के करियर की चर्चित फिल्‍मों में ‘राम लखन’, ‘बीस साल बाद’, ‘नरसिम्हा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘अजूबा’, ‘बंटवारा’, ‘दिल चाहता है’, ‘दबंग’, ‘कॉकटेल’, ‘पाटियाला हाउस’, ‘लक बाय चांस’, ‘लेकिन’, ‘रणभूमि’, ‘प्रहार’, ‘बंटवारा’ और ‘आखिरी अदालत’ जैसी फिल्‍में शामिल है. हाल के वर्षों में वे ‘फाइडिंग फैनी’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्‍मों में नजर आये थे. डिंपल कपाडिया, बेटी ट्विंकल और दामाद अक्षय कुमार के साथ अक्‍सर किसी फंक्‍शन में नजर आ ही जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें