19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे: जब 12 साल पहले इस वजह से विवादों में फंस गईं थीं शिल्‍पा शेट्टी

शिल्‍पा शेट्टी आज अपना 44वां जन्‍मदिन मना रही हैं. शिल्‍पा शेट्टी आज भले ही फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन टीवी की दुनिया में वे सक्रिय है और पति राज कुंद्रा के साथ बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं. अभिनेत्री अपनी छरहरी काया और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वे रोजाना योग करती हैं और […]

शिल्‍पा शेट्टी आज अपना 44वां जन्‍मदिन मना रही हैं. शिल्‍पा शेट्टी आज भले ही फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन टीवी की दुनिया में वे सक्रिय है और पति राज कुंद्रा के साथ बिजनेस में हाथ बंटा रही हैं. अभिनेत्री अपनी छरहरी काया और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वे रोजाना योग करती हैं और दूसरों को भी अच्छी सेहत के प्रति जागरूक करती रहती हैं. शिल्पा का मानना है कि योग करने से चेहरे के मुहांसे से लेकर शरीर की कई बड़ी बीमारियां अपने आप ठीक हो जाती हैं, वहीं शरीर का आकार भी सुंदर और सुडौल हो जाता है.

बॉलीवुड में डेब्यू

शिल्‍पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. वे कुछ विज्ञापन में भी नजर आई थीं. इसके बाद उन्‍होंने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्‍म ‘बाजीगर’ (1993) से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनके किरदार को सराहा गया और उन्‍हें कई अवॉर्ड भी मिले. साल 1994 में उनकी तीन फिल्‍में रिलीज हुईं- ‘आग’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘आओ प्‍यार करें’. इसके बाद उन्‍होंने एक के बाद एक बढ़कर कई सुपरहिट फिल्‍में दी.

काजोल से नाराज़ थी शिल्‍पा शेट्टी

हाल ही में एक टीवी शो के दौरान शिल्‍पा ने फिल्‍म ‘बाजीगर’ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था. शिल्‍पा ने बताया के वो इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान काजोल से नाराज थीं. इस फिल्‍म का ‘काली-काली आंखें’ गाना काजोल पर फिल्‍माया गया था. शिल्‍पा ने बताया,मेरी य‍ह पहली फिल्‍म थी तो मैं चाहती थी कि यह गाना काजोल की बजाय मुझपर फिल्‍माया जाये. हम फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे और ‘काली-काली आंखें’ मेरी बजाय काजोल पर फिल्‍माया जा रहा था. मुझे हैरानी हुई थी कि जब काजोल की आंखों का गाने के साथ कोई मेल नहीं था तो फिर उस इस गाने के लिए क्‍यों चुना गया ?’ फिर शिल्‍पा ने हंसते हुए कहा था कि जब यह गाना हिट हो गया तो मैं और दुखी हो गई थी.

अक्षय कुमार संग जुड़ा नाम

शिल्‍पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने फिल्‍म ‘इंसाफ’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘धड़कन’ जैसी फिल्मों में काम किया था. एक समय दोनों के अफेयर ने भी खूब जोर पकड़ा था. शिल्‍पा रिश्‍ते को लेकर गंभीर थी. लेकिन इस दौरान अक्षय, शिल्‍पा की दोस्‍त ट्विंकल खन्‍ना को भी डेट कर रहे थे. फिल्म ‘धड़कन’ की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी को ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के अफेयर के बारे में पता चला था, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था- अक्षय कुमार ने इमोशनली मेरा इस्तेमाल किया था. अपनी सहूलियत के हिसाब से जब उन्हें कई और मिल गया तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया.’

KISS को लेकर विवाद

एक समय दुनिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब हासिल करने वाले अमेरिकन एक्टर रिचर्ड गेयर फिल्मों के अलावा एक और वजह से भारतीय मीडिया में छा गए थे. एक कार्यक्रम के दौरान जब रिचर्ड ने शिल्पा शेट्टी को किस किया था और इसे लेकर बड़ा विवाद हो गया था. साल 2007 में दिल्ली में एड्स के प्रति जागरुकता के लिए कैंपेन के तहत एक कार्यक्रम हो रहा था. इस कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेयर बतौर मेहमान पहुंचे थे. जब शिल्पा रिचर्ड को मंच पर लेकर आईं और कुछ बोलने लगीं तो रिचर्ड उन्हें हाथ पर किस करने लगे. उन्होंने शिल्पा को गले लगाया और उनके गालों पर किस करने लगे. यह वीडियो वायरल हो गया और दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद रिचर्ड ने माफी मांगी.

बिजनेसमैन से की शादी

शिल्‍पा ने साल 2009 में लंदन बेस्‍ड जानेमाने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली. राज और शिल्‍पा का एक बेटा भी है जिसका नाम विवान राज कुंद्रा है. राज अपनी पहली पत्‍नी कविता से तलाक ले चुके हैं उनसे भी उनकी एक बेटी है. राज और शिल्‍पा की जोड़ी पावरफुल जोड़ी मानी जाती है.

चर्चित फिल्‍में

उन्‍होंने उसके पास उन्होंने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘दस’, ‘अपने’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘धड़कन’, ‘छोटे सरकार’, ‘रिश्ते’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्‍मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों से तारीफें भी बटोरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें