19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Box Office Collection Day 3: 100 करोड़ के आंकड़े से महज एक कदम दूर ”भारत”, जानें तीसरे दिन की कमाई ?

सलमान खान और कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘भारत’ की तूफानी कमाई जारी है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई करते हुए42.30 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्‍म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्‍म ने तीसरे दिन 22.20 करोड़ की कमाई कर ली है. […]

सलमान खान और कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘भारत’ की तूफानी कमाई जारी है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई करते हुए42.30 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्‍म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्‍म ने तीसरे दिन 22.20 करोड़ की कमाई कर ली है. कुछ मिलाकर फिल्‍म ने तीन दिनों में 95.50 करोड़ की कमाई कर ली है. माना जा रहा है फिल्‍म चौथे दिन यानी आज शनिवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

ट्रेड ए‍नालिस्‍ट तरण आदर्श ने फिल्‍म की कमाई कर जानकारी दी है. सलमान खान और अली अब्‍बास जफर की जोड़ी जब भी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर आई है, बॉक्‍स ऑफिस पर तहलका मचा है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.

पहले दिन ‘भारत’ की कमाई इसलिए भी उल्लेखनीय है कि, बुधवार को क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका का मैच भी था. हालांकि जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन सामने आया है, माना जा सकता है कि सलमान के स्टारडम के आगे वर्ल्‍डकप का मैच थोड़ा फीका रह गया.

ओपनिंग डे के मामले में सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्‍मों के रिकॉर्ड को धवस्‍त किया. ओ‍पनिंग डे के मामले में भारत ने इन फिल्‍मों को पछाड़ा-

भारत- 42.30 करोड़ (बुधवार)

कलंक – 21.60 करोड़ (बुधवार)

केसरी – 21.06 करोड़ (गुरुवार)

गली ब्‍वॉय- 19.40 करोड़ (गुरुवार)

टोटल धमाल- 16.50 करोड़ (शुक्रवार)

सलमान खान की इस फिल्‍म ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे ही बॉलीवुड के ‘सुल्‍तान’ है. फिल्‍म पहले वीकेंड में जबरदस्‍त कमाई करेगी इसकी सभी को उम्मीद थी. सलमान और अली अब्‍बास जफर जब भी साथ आये है, कई रिकॉर्ड टूटे हैं. इस जोड़ी ने तीसरी बार सिल्‍वर स्‍क्रीन पर एक बार फिर करिश्‍मा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें