मुंबई : प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट ने सोमवार को पुष्टि की कि साजिद नाडियाडवाला ‘किक’ सीक्वल का निर्देशन करेंगे. सोशल मीडिया पर फिल्म से नाडियाडवाला के बाहर होने की खबरों के बाद यह पुष्टि की गई है.
खबरों के मुताबिक, माना जा रहा था कि 2014 में आई सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म के सीक्वल का निर्देशन नाडियाडवाला की जगह निर्देशक रोहित शेट्टी करेंगे.
प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट किया, अफवाहों को लगाम लगाते हुए, हम किक 2 के निर्देशक के रूप में किसी अन्य नाम के जुड़ने की किसी भी खबर का कड़ाई से खंडन करते हैं.
कंपनी ने कहा, नाडियाडवाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट ‘किक 2’ का निर्माण करेगी और साजिद नाडियाडवाला इसका निर्देशन करेंगे. नाडियावाला ने ‘किक’ का भी निर्देशन किया था.