लैंगिक समानता होने पर ही देश विकसित हो सकता है : शबाना आजमी

नयी दिल्ली : अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए महिलाओं और पुरुषों को समान ‍अ‍वसर प्रदान किया जाना चाहिए. अभिनेत्री ने आजमगढ़ के अपने पैतृक कस्बे मेजवां में किए गए सामाजिक कार्यों का हवाला देते हुए कमजोर वर्ग को सशक्त करने के महत्व पर जोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:57 AM

नयी दिल्ली : अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए महिलाओं और पुरुषों को समान ‍अ‍वसर प्रदान किया जाना चाहिए. अभिनेत्री ने आजमगढ़ के अपने पैतृक कस्बे मेजवां में किए गए सामाजिक कार्यों का हवाला देते हुए कमजोर वर्ग को सशक्त करने के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, ‘ हमें महिलाओं को आत्म-निर्भर और अपने पैर पर खड़े होने में मदद करनी चाहिए. चाहे कोई भी क्षेत्र हो. कोई भी देश तभी विकास कर सकता है जब वहां लैंगिक समानता हो.”

इस कार्यक्रम में मौजूद अभिनका टिस्का चोपड़ा ने कहा कि लैंगिक पूर्वाग्रहों को खत्म करने के लिए महिलाओं का साथ आना महत्वपूर्ण है. दोनों ही अभिनेत्री एक पुरस्कार समारोह के मौके से इतर बोल रही थीं.

Next Article

Exit mobile version