Loading election data...

अलीगढ़ मर्डर केस : स्‍वरा भास्‍कर के ट्वीट पर भड़के यूजर्स, पूछा – रूस गई थीं या चांद पर

अलीगढ़ में ढाई वर्षीया ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है. 2 मई को बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया था. यह मामला बीते गुरुवार को उस समय फिर सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग ने जोर पकड़ा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 12:45 PM

अलीगढ़ में ढाई वर्षीया ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है. 2 मई को बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया था. यह मामला बीते गुरुवार को उस समय फिर सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग ने जोर पकड़ा. इस मामले में बॉलीवुड सेलीब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे, उन्‍होंने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की. अब अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. लेकिन देरी से ट्वीट करने को लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

स्‍वरा ने ट्वीट किया,’ अभी एक ब्रेक के बाद रूस से लौटी हूं. सोशल मीडिया से भी ब्रेक लिया था. अलीगढ़ खबर सच में भयानक है. 2 साल की बच्‍ची की नृशंस हत्‍या, विनाशकारी. हत्‍यारों को सजा मिलनी चाहिये. एक मिसाल सेट की जानी चाहिये ताकि इस तरह के अपराधों को दोहराया न जाये. परिवारवालों को मेरा समर्थन और सहानुभूति.’

स्‍वरा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,’ इस बार तख्ती लेकर फोटोशूट करने के पैसे नही मिले क्या????’ एक और यूजर ने लिखा,’ बहुत देर कर दी मेहरबां आते आते.’ एक यूजर ने लिखा,’ यहां भी एक्टिंग ??? रशिया में इंटरनेट काम नहीं कर रहा था क्‍या ???…’ एक यूजर ने लिखा,’ रूस में ही थी चाँद पर तो नही जो इंटरनेट काम नही किया हो.’

पूरा मामला ?

कस्बा टप्पल के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी बनवारीलाल शर्मा की ढाई साल की बेटी ट्विंकल शर्मा 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. रविवार को उसका शव कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला था. काफी हंगामे के बाद पुलिस ने बनवारीलाल के पड़ोसी जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर लिया. पोस्‍टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार, बच्‍ची की दोनों आंखें डैमेज थी. रीढ़ की सारी हड्डियां टूटी हुई थीं. उसके शरीर पर तेजाब भी डाला गया था.

क्‍यों की गई थी हत्‍या ?

पूछताछ में अभियुक्‍तों ने पुलिस को बताया कि जाहिद का ट्विंकल के दादा कन्‍हैयालाल और चाचा कपिल से 10 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसका बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्‍त असलम के साथ मिलकर बच्‍ची की हत्‍या कर दी थी. शव को असलम ने भूसे में छुपा दिया था. शव के बदबू आने के बाद असलम ने 1 जून को शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया था.

Next Article

Exit mobile version