22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिया की मां ने कहा,पंचोली परिवार के बारे में नहीं करुंगी मानहानिपूर्ण टिप्पणी

मुंबई : दिवंगत बालीवुड अभिनेत्री जिया खान का मामला बंबई हाईकोर्ट में चल रहा है जहां आदित्य पांचोली ने जिया की मां के खिलाफ मानहानि का दावा किया है. इस केस में जिया की मां रबिया खान ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वह सूरज पंचोली और उनके माता पिता आदित्य पंचोली तथा जरीना […]

मुंबई : दिवंगत बालीवुड अभिनेत्री जिया खान का मामला बंबई हाईकोर्ट में चल रहा है जहां आदित्य पांचोली ने जिया की मां के खिलाफ मानहानि का दावा किया है. इस केस में जिया की मां रबिया खान ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वह सूरज पंचोली और उनके माता पिता आदित्य पंचोली तथा जरीना वहाब के बारे में कोई मानहानिपूर्ण बयान नहीं देंगी.

उन्होंने यह भी दावा किया कि अतीत में उनके ट्विटर एकाउंट हैक किया गया था. रबिया के वकील ने बंबई उच्च न्यायालय में रबिया के खिलाफ पंचोली परिवार द्वारा दायर मानहानि वाद की सुनवाई के दौरान यह बयान दिया.

जिया के पूर्व पुरुष मित्र सूरज पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. रबिया की तरफ से उसके वकील सुभाष झा ने कहा, ‘‘मेरा ट्विटर पर एकाउंट है जिसे मैं कई वर्षों से प्रयोग कर रही हूं. इसे कई बार हैक किया गया. अतीत की कुछ टिप्पणियों से मेरा कोई लेना देना नहीं है. लेकिन अब मैं भविष्य में कुछ भी ट्वीट नहीं करुंगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें