शाहिद कपूर का खुलासा- प्रियंका चोपड़ा ने शादी में बुलाया था, करीना ने नहीं…

शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में वे कियारा आडवाणी के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. हाल ही में फिल्‍म के प्रमोशन के लिए नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ विद वोग में पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां उन्‍होंने अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड्स को लेकर कई खुलासे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 8:44 AM

शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में वे कियारा आडवाणी के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. हाल ही में फिल्‍म के प्रमोशन के लिए नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ विद वोग में पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां उन्‍होंने अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड्स को लेकर कई खुलासे किये. उन्‍होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल निक जोनास संग शादी की थी तो उन्‍होंने उन्‍हें मुंबई में हुए रिसेप्‍शन में बुलाया था. शाहिद करीना को लेकर भी बात की.

जब शाहिद से करीना कपूर की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा,’ मुझे याद नहीं, यह बहुत पहले की बात हो गई. मुझे नहीं लगता कि मैं इन्‍वाइट भी किया गया था?’

शाहिद कपूर ने खुलासा कि उन्‍हें आमिर खान स्‍टारर फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ में रोल ऑ‍फर किया गया था. वे कहते हैं,’ मुझे यह फिल्‍म न करने को अफसोस है. इसमें मुझे वह रोल ऑफर हुआ था, जो बाद में सिद्धार्थ ने किया. जब मैंने स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो मैं रो पड़ा था. यह मुझे पसंद आई थी. लेकिन दुर्भाग्‍य से इसके लिए समय नहीं निकाल पाया.’

जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि आपके करियर में कोई ऐसी फिल्‍म भी है जिसे लेकर उन्‍हें लगता है कि नहीं करनी चाहिए थी ? उन्‍होंने इसका जवाब देते हुए कहा,’ शानदार. यह फिल्‍म देखने के बाद मैं खुद कन्‍फ्यूज हो गया था.’

शाहिद कपूर की पिछली फिल्‍म ‘पद्मावत’ थी जिसमें उन्‍होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आये थे. फिल्‍म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. नेहा धूपिया ने जब उनसे रणवीर और दीपिका में से किसी एक को बेहतर को-स्‍टार चुनने को कहा तो उन्‍होंने दीपिका पादुकोण का नाम लिया.

शाहिद कपूर ने कहा,’ मुझे लगता है कि ऐसा इसलिये था क्‍योंकि उनका और मेरा किरदार कनेक्‍ट था. रणवीर से ज्‍यादा मैंने दीपिका के साथ स्‍क्रीन शेयर किया था.’ बता दें कि इस फिल्‍म में शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था. दीपिका उनकी पत्‍नी रानी पद्मावती के किरदार में दिखी थीं. वहीं रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था.

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की आनेवाली फिल्‍म 21 जून को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version