”मुबंई सागा” में जॉन कहेंगे हुमा को ”जानलेवा अदा”

मुबंई:फिल्‍मकार संजय गुप्‍ता ‘शूटऑउट एट वडाला’ के बाद फिल्‍म ‘मुबंई सागा’ करने जा रहें है. इस फिल्‍म में जॉन अब्राहम हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. निर्देशक संजय गुप्ता ‘वासेपुर’ और ‘डेढ इश्किया’ के गिरोह में हुमा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे. हुमा की वही मासूमियत और कामुकता का एक सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 12:49 PM

मुबंई:फिल्‍मकार संजय गुप्‍ता ‘शूटऑउट एट वडाला’ के बाद फिल्‍म ‘मुबंई सागा’ करने जा रहें है. इस फिल्‍म में जॉन अब्राहम हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

निर्देशक संजय गुप्ता ‘वासेपुर’ और ‘डेढ इश्किया’ के गिरोह में हुमा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे. हुमा की वही मासूमियत और कामुकता का एक सही मिश्रण वे अपनी इस फिल्‍म में देना चाहते है. इसलिए उन्‍होंने जॉन के आपोजिट हुमा को चुना.

फिल्‍म’ मुंबई सागा’ अस्सी और नब्बे के दशक की अपराध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है.फिल्म में अनिल कपूर, विवेक ओबेराय भी अहम भूमिकाओं में है. इस फिल्म में खास बात यह होगी कि डिनो मोरिया इंडस्ट्री में चार साल बाद कमबैक करने जा रहे हैं.

इस फिल्‍म जॉन एक बार फिर अंडरवर्ल्‍ड डॉन के रूप में नजर आएंगे साथ ही अनिल कपूर राजनेता और विवेक ओबेराय एनकांउटर स्‍पेशलिस्‍ट के किरदार निभाएंगे.यह फिल्‍म 2015 में सिनेमाघरों में आएगी.

Next Article

Exit mobile version