विक्रम डराऐंगे ”क्रिएचर 3डी ” से

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक 45 वर्षीय विक्रम भट्ट ने अपन आने वाली फिल्म क्रिएचर 3डी को ट्रेलर लांच कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्‍म की प्रेरणा भारतीय पौराणिक कथाओं से मिली है. विक्रम भट्ट की "राज 3", "हाउंटेड" और "डैंजरस इश्क" के बाद यह चौथी 3डी फिल्म है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 3:48 PM

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक 45 वर्षीय विक्रम भट्ट ने अपन आने वाली फिल्म क्रिएचर 3डी को ट्रेलर लांच कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्‍म की प्रेरणा भारतीय पौराणिक कथाओं से मिली है.

विक्रम भट्ट की "राज 3", "हाउंटेड" और "डैंजरस इश्क" के बाद यह चौथी 3डी फिल्म है. इस फिल्‍म में बिपाशा बसु के साथ पाकिस्‍तानी अभिनेता इमरान अब्‍बास भी मुख्‍य भूमिका में है. इस फिल्‍म की खास बात यह है कि इस फिल्‍म के माध्‍यम से बीएफएक्‍स पहली बार भारतीय फिल्‍मों प्रयोग होगा.

इस फिल्‍म को लेकर फिलहाल विक्रम भट्ट बेहद उत्‍साहित है. उनका कहना है कि ‘ पहली बार बिना किसी विदेशी स्टूडियो की मदद से हमने देश में ही 3डी में एक जीता-जगता सीजीआई जीव बनाया है. यह हमारी प्राचीन कथाओं से उत्पन्न एक किरदार है. यह वास्तव में क्या है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

इस फिल्‍म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अब देखना है कि फिल्‍म देखने के बाद लोगों की क्‍या प्रतिक्रियाएं सामने आती है.

Next Article

Exit mobile version