बॉलीवुड हस्तियों ने मलेशियाई विमान हमले की जमकर निंदा की

मुंबईः मलेशिया एयरलाइन्स के विमान एमएच 17 पर यूक्रेन में हमला करके उसे नष्ट कर देने की घटना पर बॉलीवुड हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. प्रियंका चोपडा, अभिषेक बच्चन, महेश भट्ट समेत कर्ह बॉलीवुड हस्तियों ने इस घटना को ‘‘बेहद परेशान करने वाला’’ और ‘‘अमानवीय’’ बताया है. मलेशिया एयरलाइन्स का विमान पूर्वी यूक्रेन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:01 PM

मुंबईः मलेशिया एयरलाइन्स के विमान एमएच 17 पर यूक्रेन में हमला करके उसे नष्ट कर देने की घटना पर बॉलीवुड हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. प्रियंका चोपडा, अभिषेक बच्चन, महेश भट्ट समेत कर्ह बॉलीवुड हस्तियों ने इस घटना को ‘‘बेहद परेशान करने वाला’’ और ‘‘अमानवीय’’ बताया है.

मलेशिया एयरलाइन्स का विमान पूर्वी यूक्रेन के उपर एक परिष्कृत मिसाइल के वार से नष्ट कर दिया गया. इस हमले में विमान पर सवार सभी 298 लोग मारे गए हैं. ऐसा माना जाता है कि यह मिसाइल रुस-समर्थक विद्रोहियों ने दागी थी.

प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘ये घटना स्तब्ध करने वाली है, दुनिया जा कहां रही है? न्याय के लिए मांग और सभी पीडितों एवं उनके परिवारों के लिए प्रार्थना.घटना से बेहद व्यथित हूं’’.अभिषेक ने एक विमान में सवार होने से ठीक पहले पीडितों के परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

‘धूम’ के 38 वर्षीय स्टार अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘‘एमएच-17 के बारे में खबर मिली यह दुखद है. मेरी प्रार्थनाएं परिवारों के साथ हैं. यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है, खासकर तब जब एक व्यक्ति खुद विमान में चढने जा रहा हो’’. अभिनेता शाहिद कपूर ने इस घटना को अमानवीय बताते हुए कहा, ‘‘एमएच17 की यह घटना दुखद और बेहद व्यथित करने वाला है. जिंदगी खो चुके लोगों के लिए प्रार्थनाएं. युद्ध मानवीय नहीं होते. हिंसा कभी कोई हल नहीं होती’’ .

Next Article

Exit mobile version