अनुराग बसु की फिल्म में कंगना रनौत को रिप्लेस कर सकती हैं दीपिका पादुकोण
मुंबई : अनुराग बसु अपनी नयी फिल्म में एक नहीं बल्कि पांच एक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन समेत जैसे कई एक्टर्स हैं. फिल्म की शूटिंग 15 दिनों में खत्म हो जायेगी. इसके बाद अनुराग बसु अपने अगले प्रोजेक्ट ‘इमली’ की शूटिंग शुरू करेंगे. […]
मुंबई : अनुराग बसु अपनी नयी फिल्म में एक नहीं बल्कि पांच एक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन समेत जैसे कई एक्टर्स हैं. फिल्म की शूटिंग 15 दिनों में खत्म हो जायेगी. इसके बाद अनुराग बसु अपने अगले प्रोजेक्ट ‘इमली’ की शूटिंग शुरू करेंगे.
डायरेक्टर अनुराग बसु ने इस फिल्म में कंगना रनौत को कास्ट किया था, लेकिन किन्हीं वजहों से वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. अनुराग बसु ने बताया कि कंगना फिल्म से बाहर हो गयी हैं, क्योंकि उनके पास डेट नहीं है. इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में साथ काम किया था.
फिल्म की शूटिंग नंवबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन कंगना उस वक्त अपनी फिल्म मणिकर्णिका में बिजी थीं. इसके बाद वह किसी और फिल्म में बिजी हो गयीं. अनुराग बसु ने आगे बताया कि इसके बाद मैं अपने प्रोजेक्ट में बिजी हो गया. वो चाहती थीं कि इसे अच्छे लेवल और उचित समय पर किया जाये, लेकिन काम नहीं बन पाया.
वहीं, जब दीपिका पादुकोण को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि दीपिका को इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है. मीटिंग हुई थी, लेकिन उन्होंने कन्फर्म नहीं किया है.