![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/87d2297b-2bb6-420d-badf-ed136648938b/12thfail1.jpg)
हमारे देश में सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है और यही वजह है कि अब कई वेब सीरीज यंगस्टर्स को टारगेट करते हुए बनाई जा रही हैं. यंगस्टर्स के लिए कई इंस्पिरेशनल फिल्में भी बन रही हैं, जिन्हें देखकर उन्हें प्रेरणा और हौसला मिले. अगर आप भी देखना चाहते हैं ऐसी कुछ वेब सीरीज तो ये है आप के लिए एक लिस्ट.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/64a2649d-57c3-4f1d-a99d-8e876eeb4d73/12___________________.jpg)
12वीं फेल
विधु विनोद चोपड़ा की निर्देशित 12वीं फेल आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में उनके कठिन जीवन को दिखाया गया है कि कैसे वो आर्थिक समस्याओं और कई मुश्किलों के बावजूद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दिया और सफल भी हुए. इस फिल्म में विक्रांत मस्सी लीड रोल में मौजूद हैं. मूवी लोगों को इतनी पसंद आई कि रिलीज के सिर्फ 3 दिन के बाद ही ये 2023 की सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म बन गई . इसे आप डिज्नी प्लस होटस्टार पर देख सकते हैं.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/95f5e92c-daf0-468a-a655-d0a2fa34a9d7/bhag_milkha.jpg)
भाग मिल्खा भाग
साल 2013 में रिलीज हुई भाग मिल्खा भाग मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है, जिनका किरदार मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर ने निभाया है. इसकी कहानी में उनके जीवन की शुरुआत से लेकर उनके निजी जीवन तक और उनके ओलंपिक के सफर तक को दिखाया गया है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/518f1277-9f67-473f-bf79-47dd4a48e5e2/3_idiots.jpg)
3 इडियट्स
राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित 3 इडियट्स एक बेहतरीन कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें आमिर खान, करीना कपूर खान, शर्मन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी लीड रोल में मौजूद है. ये फिल्म स्टूडेंट्स के लिए काफी इंस्पिरेशनल है क्योंकि इसमें स्टूडेंट लाइफ की मुश्किलों को बखूबी दिखाया गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2016/11/2016_11$largeimg11_Nov_2016_110520904.jpg)
दंगल
दंगल एक असाधारण सच्ची कहानी को दर्शाती है, जो महावीर सिंह और उनकी बेटियों, गीता और बबीता फोगट के अनुभवों से प्रेरित है. यह फिल्म एक पिता की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन करती है जो अपनी बेटियों को विश्व स्तरीय पहलवान बनाने के लिए जी जान लगा देते हैं. इसे आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/30b18b31-9e0b-499a-8a82-16ffc69c92fa/taare_zamen_par.jpg)
तारे जमीन पर
2007 में आई आमिर खान और दर्शील सफारी स्टारर तारे जमीन पर एक ऐसे बच्चे की कहानी को दिखाती है जिसे पढ़ाई में कमजोर होने के कारण बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाता है. लेकिन वहां उसकी मुलाकात एक आर्ट टीचर से होती है जो उसके अंदर के हुनर को पहचानने में उसकी मदद करते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read: Maharani 3 OTT Release: हुमा कुरैशी की महारानी 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5750e5b8-494e-4779-a2a8-936f9dc90352/udaan1.jpg)
उड़ान
उड़ान फिल्म रोहन नाम के लड़के की यात्रा को दर्शाती है, जो 8 साल के बोर्डिंग स्कूल के बाद अपने घर लौटता है. लेकिन एक अनुशासनप्रिय पिता और सौतेले भाई द्वारा उसका स्वागत किया जाता है. उड़ान की खूबसूरती रोहन के संघर्ष करने के तरीके में है और वह अपने पिता के बंधन में बंधे रहने के बजाय अपने सपनों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है. फिल्म एक मजबूत संदेश देती है जो कहती है कि हम जीवन में जो चाहें बन सकते हैं, बस हमें अपने सपनों को थोड़ी उड़ान देने की जरूरत है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7a614bda-5957-4bf4-a216-001d1c9efe41/taazakhabar1123.jpg)
रंग दे बसंती
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की “रंग दे बसंती” भारतीय युवाओं की कहानियों को स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जोड़ती है. ये फिल्म अतीत और वर्तमान के बीच समानताएं दर्शाती है और नई पीढ़ी को भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करती है. इसमें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, सोहा अली खान जैसे एक्टर्य लीड रोल में मौजूद हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![12Th Fail से लेकर दंगल-3 इडियट्स तक, युवा को प्रेरित करती है ये बेहतरीन फिल्में, बिल्कुल न करें मिस 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f0ddc7ef-906b-40e5-bcce-05ebc66e9ce3/12thfail12.jpg)
लक्ष्य
2004 में आई ऋतिक रौशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन स्टारर लक्ष्य करण नाम के एक लड़के की कहानी को दिखाती हुई जो आर्मी ज्वाइन करता है लेकिन उसकी मुश्किलों को देखकर वह वापस आ जाता है, इसके बाद उसकी अपनी प्रेमिका के साथ लड़ाई हो जाती है और उसे खुद पर गर्व महसूस करवाने के लिए वो दोबारा से आर्मी ज्वाइन करता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read: Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉय