24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12th Fail: दीपिका पादुकोण ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी मूवी से ज्यादा सहमत नहीं हो…

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल की हर जगह तारीफ हो रही है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. बीते दिनों रोहित शेट्टी, अनुराग कश्यप ने विक्रांत मैसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी. अब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट इस लीग में शामिल हो गई हैं.

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘12वीं फेल‘ 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था. मूवी साल 2023 में एक बड़ी हिट बन गई. ये आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बनकर बड़ी सफलता हासिल की है. 10 में से 9.2 की शानदार रेटिंग के साथ, फिल्म ने IMDb की टॉप 250 भारतीय फिल्मों की सूची में टॉप स्थान का दावा किया है. विधु विनोद चोपड़ा की मूवी रियल लाइफ कपल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी पर आधारित है. कपल ने कैसे एक दूसरे का साथ पाकर अपना सपना पूरा किया. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बीते कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. जिसके बाद से इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई और बॉलीवुड सेलेब्स जैसे रोहित शेट्टी, अनुराग कश्यप, ऋतिक रोशन ने जमकर तारीफ की. अब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट इस लीग में शामिल हो गए हैं.

दीपिका पादुकोण ने फिल्म की तारीफ में कही ये बात

दीपिका पादुकोण फिल्म 12वीं फेल के सुपरहिट होने पर खुशी जताने वाली लेटेस्ट सेलिब्रिटी बन गई हैं, फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया भट्ट की ओर से किए गए फिल्म के रिव्यू को फिर से शेयर किया और लिखा, ”मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकती! पूरी कास्ट और क्रू को बधाई… विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर…आप लोगों ने धमाल मचा दिया.’

Undefined
12th fail: दीपिका पादुकोण ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी मूवी से ज्यादा सहमत नहीं हो... 2

12वीं फेल को लेकर आलिया भट्ट ने क्या कहा?

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “मैंने कुछ समय में देखी सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक! इतने शानदार प्रदर्शन के साथ.. बहुत ज्यादा सुंदर!!!! @विक्रांतमैसी आप इतने शानदार थे कि मैं आश्चर्यचकित हूं! @मेधाशंकर मनोज की यात्रा का दिल और आत्मा.. बहुत खास और ताजा और सभी चीजें दिल को छू लेने वाली! @anantvjoshi उत्कृष्ट! और अंत में विधु विनोद चोपड़ा सर – यह फिल्म वाकई हिट है! तो चल रहा है. बहुत प्रेरणादायक…! इस फिल्म को देखने के बाद मैं प्यार से भर गया हूं! पूरी कास्ट और क्रू को! प्रशंसा स्वीकार करना.”

12वीं फेल की तारीफ कर रहे सेलेब्स

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अक्टूबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हाल ही में ओटीटी पर प्रीमियर हुई इस फिल्म की कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी और कई अन्य हस्तियों ने प्रशंसा की है. कैटरीना कैफ ने लिखा, “मुझे लगता है कि यह साल 2023 संभवतः मेरे लिए उदाहरण देने के लिए सबसे अच्छे वर्षों में से एक है, जहां हमने निश्चित रूप से हाई ऑक्टेन एक्शन वाली व्यावसायिक ब्लॉकबस्टर देखी हैं. मुझे लगता है कि हमें बस इसी उदाहरण की जरूरत है. अगर किसी फिल्म की कहानी दिलचस्प है, तो उसे अपने दर्शक मिल जाएंगे.”

कंगना ने 12वीं फेल की तारीफ में कही ये बात

12वीं फेल का एक पोस्टर साझा करते हुए, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, “क्या शानदार फिल्म है… हिंदी माध्यम से आने के कारण मैं एक ग्रामीण गांव से हूं और अपने स्कूल के वर्षों में बिना आरक्षण के प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य जाति का छात्र होने के कारण, मैं पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ कभी भी उड़ान में इतना नहीं रोया, मेरे सह-यात्री चिंतित नजरें चुरा रहे थे मुझ पर, मैं शर्मिंदा हूं.

Also Read: 12th Fail: अनुराग कश्यप ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बदकिस्मत था कि मुझे एक बार भी…

फिल्म के बारे में

विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत 12वीं फेल अब डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. स्वतंत्र नामांकन के रूप में ऑस्कर 2024 में भेजी गई इस फिल्म को प्रशंसा मिली है, साथ ही विक्रांत को भी मनोज कुमार शर्मा के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिली है. 12वीं फेल, मनोज कुमार शर्मा और उनकी आईआरएस अधिकारी पत्नी, मेधा द्वारा अभिनीत श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है. यह चंबल के एक युवा लड़के के रूप में मनोज के जीवन का वर्णन करता है, जो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद एक आईपीएस अधिकारी बनने में कामयाब होता है. इसमें विक्रांत और मेधा के अलावा अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं, जिसमें ‘यार जिगरी’, ‘सेक्टर 36’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें