एआर रहमान को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करेगा बर्कली संगीत विद्यालय

वाशिंगटन:संगीतकार एआर रहमान के संगीत के क्षेत्र में दो दशक लंबे उनके योगदान को देखते हुए प्रतिष्ठित ‘बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक’ ऑस्कर विजेता इस संगीतकार को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान (47) को यह सम्मान 24 अक्तूबर को बर्कली संगीत विद्यालय में आयोजित समारोह में दिया जायेगा. रहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2014 7:58 AM

वाशिंगटन:संगीतकार एआर रहमान के संगीत के क्षेत्र में दो दशक लंबे उनके योगदान को देखते हुए प्रतिष्ठित ‘बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक’ ऑस्कर विजेता इस संगीतकार को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करेगा.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान (47) को यह सम्मान 24 अक्तूबर को बर्कली संगीत विद्यालय में आयोजित समारोह में दिया जायेगा. रहमान को फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में उनके मूल संगीत, ‘127 आवर्स’, ‘एलिजाबेथ : द गोल्डन एज’ और ‘मिलियन डॉलर आर्म’ से दुनियाभर में ख्याति मिली.

रहमान ने कहा, विश्व संगीत में योगदान करने वाले इस तरह के प्रतिष्ठित स्कूल द्वारा सम्मान दिये जाने को मैं तह-ए-दिल से स्वीकार करूंगा. उन्होंने यह भी कहा, अपने सपने को साकार करने के लिए संगीतकारों की भविष्य की युवा पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज द्वारा विशेषतौर पर मेरे नाम पर छात्रवृत्ति शुरू करने से मैं गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

बर्कली कॉलेज ऑफ म्युजिक के अध्यक्ष रोजर एच ब्राउन ने कहा, हम बर्कली में उनका स्वागत करते हैं. हमारा कॉलेज और कॉलेज के छात्र उनके प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए तत्पर हैं.

Next Article

Exit mobile version