फिल्म ”आर्टिकल 15” के विरोध में कानपुर में ब्राहमणों का विरोध प्रदर्शन, शो रद्द
कानपुर: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के विरोध में शुक्रवार दोपहर कई ब्राहमण संगठनों ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर यहां धरना प्रदर्शन किया. इसके चलते फिल्म के शो रद्द किए गए. पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ‘ फिल्म के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुये जेड स्कवायर मल्टीप्लेक्स समेत […]
कानपुर: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के विरोध में शुक्रवार दोपहर कई ब्राहमण संगठनों ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर यहां धरना प्रदर्शन किया. इसके चलते फिल्म के शो रद्द किए गए. पुलिस अधीक्षक नगर राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ‘ फिल्म के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुये जेड स्कवायर मल्टीप्लेक्स समेत सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शोर रद्द करवा दिये गये. सिनेमा हालों में जैसे ही फिल्म शुरू हुई बाहर विरोध प्रदर्शन आरंभ हो गया और जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था.’
Brahman Samaj of India has moved the Supreme Court seeking a direction to stop the screening of movie, 'Article 15' pic.twitter.com/ybWp89zEip
— ANI (@ANI) June 28, 2019
एसपी ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राहमण एकता परिषद, सर्व ब्राहमण सभा जैसे कई ब्राहमण संगठनों ने फिल्म के अभिनेता और निर्माता निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये.
उन्होंने बताया कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. गौरतलब है कि फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है और फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा फिल्म में ईशा तलवार मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सयानी गुप्ता और मोहम्मद जीशान आयूब मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 28 जून को रिलीज हो चुकी है.