13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कबीर सिंह” की आलोचना पर बेटे शाहिद के बचाव में उतरीं मां नीलिमा, कह दी ये बड़ी बात

शाहिद कपूर के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्‍म कबीर सिंह ने महज 5 दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने 7 दिनों में 134.42 करोड़ की कमाई कर ली है. एक तरफ जहां फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं सोशल […]

शाहिद कपूर के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं. उनकी फिल्‍म कबीर सिंह ने महज 5 दिनों में बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने 7 दिनों में 134.42 करोड़ की कमाई कर ली है. एक तरफ जहां फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वर्ग भी है जो फिल्‍म की जमकर आलोचना कर रहा है. पिछले दिनों शाहिद के भाई ईशान उनके सपोर्ट में उतरे थे. अब उनकी मां नीलिमा अजीम ने बेटे के बचाव में बड़ी बात क‍ह दी है.

ट्रेड एनालिस्‍ट का मानना है कि इन आलोचनाओं से फिल्‍म को फायदा मिल रहा है. कुछ यूजर्स ने इस फिल्‍म को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं.नीलिमा का कहना है कि फिल्‍म कलाकारों को विवादित पर्सनैलिटी वाले किरदारों को निभाने की आजादी होनी चाहिये.

मिड डे को दिये एक इंटरव्‍यू में नीलिमा अजीम ने कहा,’ मुझे लगता है कि नैतिकता के मामले में विवादित किरदारां को निभाने की आजादी मिलनी चाहिये. अगर कोई साइको किलर को किरदार प्‍ले करता है तो क्या फिल्म देखने वाला हर व्यक्ति वैसा हो जाएगा? क्‍या उसे लेकर विवाद नहीं होगा ?’

यहां भी पढ़ें : आमिर खान संग निकला ‘कबीर सिंह’ का बड़ा कनेक्‍शन, 100 करोड़ पार करते ही खुलासा

उन्‍होंने आगे कहा,’ दिलीप कुमार और राजेश खन्‍ना ने ग्रे शेड्स प्‍ले किया था. क्‍या ऐसे में ग्रे शेड्स खत्‍म कर देने चाहिये. हॉलीवुड में ऐसे किरदार के लिए ऑस्‍कर मिलता है. अगर हम इस तरह की फिल्‍म नहीं बना सके तो मार्लन ब्रैंडो की फिल्म स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर, गॉडफादर और हीथ लेजर की फिल्म द डार्क नाइट को अमान्य कर देना चाहिये. दर्शकों को यह समझना होगा कि यह सिर्फ एक कहानी है और नैतिकता पर कोई लैक्‍चर नहीं है.’

यहां भी पढ़ें : दिन में 100 करोड़ कमाकर ‘कबीर सिंह’ बनी शाहिद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

गौरतलब है कि कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने एक सर्जन की भूमिका निभाई है, जिसे कियारा आडवाणी से प्‍यार हो जाता है. यह फिल्‍म साउथ की सुपरहिट फिल्‍म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. फिल्‍म का डायरेक्‍शन संदीप रेड्डी वंगा ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें