24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कबीर सिंह” बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म : ”उरी”, ”टोटल धमाल”, ”केसरी”, ”भारत” से ऐसे निकली आगे

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर छायी हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिलरहा है. इस फिल्म ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म बन गई, जिसने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को करोड़ों की कमाई में दहाई का आंकड़ा जोड़ […]

शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर छायी हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिलरहा है. इस फिल्म ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. इस साल रिलीज हुई यह पहली फिल्म बन गई, जिसने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को करोड़ों की कमाई में दहाई का आंकड़ा जोड़ दिया.

गौरतलब है कि ‘कबीर सिंह’केसामने इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म आयुष्मान खुराना की नयी रिलीज ‘आर्टिकल 15’ थी. ऐसे में दूसरे शुक्रवार पर ‘कबीर सिंह’ की कमाई के जो आंकड़े आये हैं, उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है.

जी हां, पिछले शुक्रवार को रिलीज ‘कबीर सिंह’ एक हफ्ते बाद दूसरे शुक्रवार को भी शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपये कमाए.

ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म 9वें जिन तक 150 करोड़ काआंकड़ा पार कर लेगी. बतातेचलें दें कि इस कलेक्शन के साथ कबीर सिंह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में रिलीज के दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का आंकड़ा अब तक विकी कौशल की फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के नाम रहा है. इस फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को सात करोड़ 66 लाख रुपये कमाये थे.

इस साल रिलीज हुई फिल्मों में दूसरे शुक्रवार को कमाई करने के लिहाज से ‘उरी’ के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ का नंबर रहा है, जिसने चार करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की.

इसके बाद नंबर आता है अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का, जिसने दूसरे शुक्रवार को चार करोड़ 45 लाख रुपये कमाये. वहीं, सलमान खान की ‘भारत’ दूसरे शुक्रवार को चार करोड़ 30 लाख रुपये ही कमा सकी थी.

बॉक्स ऑफिस के जानकार उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म ‘कबीर सिंह’कीकमाई अगर इसी रफ्तार से जारी रही, तो यह दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ रुपये काआंकड़ापार कर जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें