-शनिवार को एक संगठन ने बंद करवाया था मोना सिनेमा हॉल, दूसरा संगठन पहुंचा खुलवाने
पटना : फिल्मी परदे पर आर्टिकल-15 के रिलीज होने के बाद से ही देश भर के सिनेमाघरों में बवाल जारी है. पटना में भी इस फिल्म को लेकर लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ. रविवार की शाम करीब पांच बजे पटना के गांधी मैदान के पास मौजूद मोना सिनेमा के बाहर भीम सेना के समर्थक सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. कुछ देर बाद संगठन के लोग सिनेमा घर के परिसर में घुस गये, टिकट काउंटर पर बवाल करने लगे.
उनका कहना था कि आर्टिकल-15 को चलाया जाना चाहिए. इससे एक दिन पहले ब्राहमण और भूमिहार समाज से जुड़े संगठनों ने सिनेमा हाल में जाकर फिल्म को बंद कराया था. संगठन ने आपत्ति जाहिर की थी. इस बवाल के बाद मोना सिनेमा वाले इस फिल्म को नहीं चला रहे थे. इस पर भीम सेना सड़क पर उतर गयी और सिनेमा को चलाने की मांग को लेकर बवाल शुरू कर दिया. इस दौरान सिनेमा देखने पहुंचे दर्शकों से भी संगठन वाले भिड़ गये.
धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. इसको देखकर पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस के लाठी भांजने से वहां पर भगदड़ मच गयी. पुलिस ने संगठन के लोगों को पीटा और लोगों को खदेड़ कर मामला शांत कराया. करीब एक घंटा तक सिनेमा हॉल के बाहर हंगामा होता रहा.
युवती समेत कई लोग सड़क पर गिरे
भगदड़ के दौरान फिल्म देखने आयी एक युवती सड़क पर गिर गयी.दरअसल लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ मच गयी और लोग सड़क पर भागने लगे और बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ पहले से थी, इसलिए फिसलन शुरू हो गयी. युवती समेत कई लोग सड़क पर गिर गये. वहीं, लाठीचार्ज में भी कई लोगों को चोट आयी है.
सिनेमा हॉल पर पहले से की गयी थी पुलिस की तैनाती
यहां बता दें कि पुलिस को पहले से ही विवाद और हंगामा होने का अंदेशा था. इसलिए वहां पर पुलिस नजर बनाये हुयी थी. जैसे ही हंगामा शुरू हुआ. भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी. दल-बल के साथ पहुंची. डीएसपी भी मौके पर थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया. पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब हंगामा बढ़ गया तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोगों को चोट आयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि लाठीचार्ज नहीं किया गया है, हल्का बल प्रयोग करके हंगामा कर रहे लोगों का हटाया गया है.