जैकलीन करने जा रहीं हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डेब्यू, ‘मिसेज सीरियल किलर’ में आयेंगी नजर
मुंबई : एक्टर सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, आर. माधवन सहित कई बॉलीवुड दिग्गज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नजर आ चुके ह्रैं. अब इन सितारों में एक और नाम शामिल होने जा रहा है. जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ने जा रहीं हैं. जानकारी के अनुसार […]
मुंबई : एक्टर सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, आर. माधवन सहित कई बॉलीवुड दिग्गज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नजर आ चुके ह्रैं. अब इन सितारों में एक और नाम शामिल होने जा रहा है. जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ने जा रहीं हैं.
जानकारी के अनुसार नेटफ्लिक्स की फिल्म मिसेज सीरियल किलर में वह मनोज बाजपेयी और ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम एक्टर मोहित रैना के साथ दिखेंगी. इस फिल्म में तीनों एक्टर्स मुख्य किरदारों में दिखेंगे. फिल्म के बारे में मोहित रैना ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार मिसेज सीरियल किलर के काफी करीब है. फिल्म में उनका कैरेक्टर अन्य किरदारों के इर्द-गिर्द रहस्य बुनता नजर आने वाला है.
मोहित ने कहा कि नेटफ्लिक्स के साथ यह मेरी पहली फिल्म है और इस प्लेटफॉर्म के साथ दुनियाभर के करीब 15 करोड़ लोगों तक पहुंचने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मेरे लिए ये साल काफी अच्छा है और इस फिल्म से मैं इसे और भी खास बनाना चाहता हूं.
गौरतलब है कि मोहित ने हाल ही में ‘जी5’ पर रिलीज हुई वेब सीरीज काफिर से डिजिटल डेब्यू किया है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, मिसेज सीरियल किलर फिल्म में मोहित रैना जैकलीन फर्नांडीज के साथ पेयर किये गये हैं. वहीं फिल्म में मनोज बाजपेयी का भी दमदार रोल होगा. फिल्म से जुड़ने पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि जब इसके डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने उनसे संपर्क किया, तो कहानी सुनते ही उन्होंने हां बोलने में जरा भी देर नहीं लगायी. नेटफ्लिक्स के साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी. अब तक यह सफर काफी यादगार रहा है.
यहां चर्चा कर दें कि बाजपेयी शॉर्ट फिल्म कृति से पहले ही डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं. फराह खान मिसेज सीरियल किलर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं.