26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

चाईल्‍ड फैंन्‍स के लिए किया ”किक” गेम का लांच:दबंग खान

Advertisement

सलमान की ईद में रिलीज होने जा रही फिल्‍म ‘किक’ के प्रचार के लिए उन्‍होंने अपने फैन्‍स के लिए एक खास तौहफा दीया है.उन्‍होंनेअपने चइल्‍उ फैन्‍स के लिए मोबाइल गेम लौंच कीया है. इस गेम के हीरो का नाम ‘डेविल’ है जो अमीरों और भ्रष्‍टाचारियों से पैसे लूटकर गरीबों और बीमारो में बांटता है. आपको […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

सलमान की ईद में रिलीज होने जा रही फिल्‍म ‘किक’ के प्रचार के लिए उन्‍होंने अपने फैन्‍स के लिए एक खास तौहफा दीया है.उन्‍होंनेअपने चइल्‍उ फैन्‍स के लिए मोबाइल गेम लौंच कीया है. इस गेम के हीरो का नाम ‘डेविल’ है जो अमीरों और भ्रष्‍टाचारियों से पैसे लूटकर गरीबों और बीमारो में बांटता है. आपको बता दें कि इस फिल्‍म में सल्‍लू भाई का भी नाम ‘डेविल’ है.

डेविल नाम विलेन का भले ही लगता हो लेकिन यहडेविलसिर्फ उन लोगों के लिए है जो गरीबों का शोषण करते हैं और उनका हक छीनते हैं. लेकिन यह ‘डेविल’ गरीबों के लिए हीरो है. फिल्‍म में रोमांच बनाए रखने के लिए डेविल हर तरह की कठिनाइयों से लडता है. गेम में उसके पीछे पुलिस भी लगती है असैर वह एक-एक करके सारे स्‍टेज को पार करता है.

सलमान ने बताया कि इस फिल्‍म को डिज्‍नी इंडिया ने बनाया है. यह खलने में भी काफी आसान है. उम्‍मीद है कि यह गेम सभी को पसंद आएगी. सलमान ने बताया कि गेम के पीछे उनके भतीजे अरहान, निरवान और योहान हैं जो इस गेम कों लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं.

किक के साथ सलमान भी उन स्‍टार्स मेंशमिल हो गए हैं जिन्‍होंने अपने फिल्‍म के प्रोमोशन के लिए गेम्‍स तैयार किया है. इससे पहले रितिक रौशन (क्रिश 3), शाहरूख्‍ा खान (रावन) और रजनीकांत (कोच्‍चीडियान) जैसे सुपरस्‍टार्स ने अपने फिल्‍म के लिए गेम लॉन्‍च कीया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें