अब आप भी बनाएं सलमान खान की तरह बॉडी, खुद दबंग स्टार के साथ

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर वर्क आउट करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और वे भी चाहते हैं कि उनकी बॉडी दबंग स्टार की तरह बने. सलमान अपने डेली रुटीन में वर्कआउट को पूरी तरह से शामिल कर लिया है. अब सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 9:07 AM

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर वर्क आउट करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और वे भी चाहते हैं कि उनकी बॉडी दबंग स्टार की तरह बने. सलमान अपने डेली रुटीन में वर्कआउट को पूरी तरह से शामिल कर लिया है. अब सलमान एसके-27 जिम फ्रैंचाइजी लांच करने का प्लान बना रहे हैं.

जानकारी के अनुसार सलमान खान का साल 2020 तक देश भर में 300 जिम खोलने का प्लान है. बीइंग ह्यूमन चेन और बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट के बाद सलमान जिम और फिटनेस सेंटर की अपनी चेन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. एसके-27 का लक्ष्य फिटनेस इंडिया मूवमेंट का संदेश फैलाने के साथ ही हर एक को फिट और स्वस्थ बनाना है. इसके अलावा फिटनेस ट्रेनर और उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है. अप्रैल में सलमान ने अपना फिटनेस टूल ब्रांड बीइंग स्ट्रॉन्ग लांच करने का काम किया था.

यहां चर्चा कर दें कि सलमान खान फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. दबंग 3 में सलमान चुलबुल पांडे का किरदार निभायेंगे, लेकिन इस बार उनकी उम्र में काफी बदलाव आने वाला है. फिल्म में फ्लैशबैक पार्ट्स के लिए सलमान खान को 20 साल के चुलबुल पांडे का किरदार निभाना है.

Next Article

Exit mobile version