”बाजीराव मस्‍तानी” में दीपिका-रणवीर की रोमांटिक कहानी

निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बनाने का सपना पिछले 14 सालों से देख रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है. इस फिल्‍म को लेकर भंसाली बे‍हद उत्‍साहित है, वे शूटिंग में कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 5:27 PM

निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बनाने का सपना पिछले 14 सालों से देख रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है.

इस फिल्‍म को लेकर भंसाली बे‍हद उत्‍साहित है, वे शूटिंग में कोई भी कसर नहीं छोडना चाहते. फिल्‍म को लवस्‍टोरी पर खरा उतारने के लिए रणवीर और दीपिका कथक और कलारीपट्टू सीख रहें है.

नृत्य की जिम्‍मेदारी दक्षा सेठ को सौंपी गई है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ख्याती बटोरी है.

फिल्म ‘रामलीला’ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की तिकड़ी जलवे बिखेर चुकी है. फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी साइन किया गया है.

बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने रोमांस से लोगों को कायल करने के लिए तैयार हो गए हैं. और जल्‍द ही बडे पर्दे पर नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version