मुंबई : फिल्म ‘मिशन मंगल’ कल्पना और जिज्ञासा का मेल है. यह बात अभिनेता अक्षय कुमार ने कही. इसे अंतरिक्ष की कहानी वाली भारत की पहली फिल्म बताया जा रहा है जो मंगल मिशन में शामिल वैज्ञानिकों की कहानी पर आधारित है.
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट अपनी बेटी नितारा और उसकी उम्र के बच्चों के लिए चुना ताकि उन्हे भारत के दूसरे ग्रह पर पहुंचने के अभियान की सच्ची कहानी से अवगत कराया जा सके.
कुमार ने ट्वीट किया कि ‘‘ मिशन मंगल एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन करने के साथ-साथ प्रेरित भी करेगी. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैंने खास तौर पर अपनी बेटी और उसके उम्र के बच्चों के लिए किया है ताकि भारत के मंगल ग्रह तक पहुंचने की कहानी से उन्हें अवगत कराया जा सके.”
अभिनेता को उम्मीद है कि यह फिल्म हॉलीवुड की ‘ स्टार ट्रैक’ ‘स्टार वार्स’ और ‘ग्रैविटी’ फिल्म जैसी होगी. यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होगी जिसमें विद्या बालन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी हैं.