एक्टर ऋतिक रोशन पर धोखाधड़ी का आरोप, जानें पूरा मामला
हैदराबाद : अभिनेता ऋतिक रोशन और सेहत से जुड़े एक स्टार्ट अप के तीन अधिकारियों के खिलाफ एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दरअसल रोशन इस स्टार्ट अप के ब्रांड एंबेस्डर थे. व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने अपने सेंटर की सेवाओं से जुड़े विज्ञापन में "झूठे वादे" किये. शहर […]
हैदराबाद : अभिनेता ऋतिक रोशन और सेहत से जुड़े एक स्टार्ट अप के तीन अधिकारियों के खिलाफ एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दरअसल रोशन इस स्टार्ट अप के ब्रांड एंबेस्डर थे.
व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने अपने सेंटर की सेवाओं से जुड़े विज्ञापन में "झूठे वादे" किये. शहर के एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी कल्ट-फिट के फिटनेस सेंटर में रोजाना व्यायाम का सत्र नहीं होता है जबकि उन्होंने ‘अनलिमिटेड क्लासेज’ के लिए भुगतान किया था.
वहीं कंपनी का दावा है कि व्यक्ति ने ‘अभद्र और हिंसक’ तरीके से उनके कर्मचारियों के साथ व्यवहार किया था और रोशन को इस मामले में ‘गलत तरीके’ से ले आए हैं. बेंगलुरु की क्योर फिट अपने फिटनेस केंद्रों की शृंखला को कल्ट फिट के नाम से संचालित करती है.