जानें कपिल शर्मा के शो पर आकर सबको हंसाने वाली चिंकी-मिंकी कौन हैं?

मुंबई : कपिल शर्मा के शो पर आयीं दो जुड़वां बहनों का शो काफी चर्चा में है. दोनों बहनें रविवार को शो पर आयीं थीं, इनकी इंट्री कुछ देर के लिए शो में हुई थी, लेकिन इनके इंट्री से शो को चार चांद लग गये. यह दोनों बहनें टिक-टॉक वीडियो एप पर काफी चर्चा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 12:58 PM

मुंबई : कपिल शर्मा के शो पर आयीं दो जुड़वां बहनों का शो काफी चर्चा में है. दोनों बहनें रविवार को शो पर आयीं थीं, इनकी इंट्री कुछ देर के लिए शो में हुई थी, लेकिन इनके इंट्री से शो को चार चांद लग गये. यह दोनों बहनें टिक-टॉक वीडियो एप पर काफी चर्चा में हैं और इनके वीडियो काफी पसंद किये जाते हैं. चिंकी और मिंकी के नाम से फेमस इन दोनों बहनों का असली नाम सुरभि और समृद्धि है.

https://www.youtube.com/watch?v=ebkl6XZ6xMI

ट्‌वींस होने के कारण इनका चेहरा काफी मिलता है और दोनों ने हेयरकट भी एक जैसा ही रखा है, साथ ही दोनों काफी स्टाइलिश अंदाज में बात करती हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब चिंकी और मिंकी कपिल शर्मा के शो में अकसर दिख सकती हैं, हालांकि अभी यह न्यूज कंफर्म नहीं है.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा का शो टीवी का सबसे प्रसिद्ध शो है जिसपर कई सेलिब्रेटी आ चुके हैं और अपने बारे में कई खुलासे भी कर चुके हैं. पिछले दिनों शो पर हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भी आयीं थीं.

Next Article

Exit mobile version