”कबीर सिंह” के डायरेक्टर संदीप रेड्डी के बयान पर हंगामा, बोले- थप्पड़ नहीं मार सकते तो कैसा प्यार…
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. कुछ लोग फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद ने एक सनकी आशिक का किरदार निभाया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है. […]
शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. कुछ लोग फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद ने एक सनकी आशिक का किरदार निभाया है जो अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है. गर्लफ्रेंड के लिए एक्सट्रा पोजेसिव रहता है और ब्रेकअप के बाद नशा भी करता है. हाल ही में फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन आरोपों का जवाब दिया था जिसमें कहा गया था कि यह फिल्म पुरुष प्रधान मानसिकता को दर्शाती है.
संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को लेकर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा को दिये एक इंटरव्यू में कहा था, कबीर सिंह एक बेहद गहराई और दिल से प्यार करने वाले किरदार है.
उन्होंने कहा था, जब आप किसी पुरुष या स्त्री के साथ बहुत गहराई से प्रेम करते हैं या गहरे जुड़े होते हैं तो इसमें काफी ईमानदारी होती है. अगर आप के पास फिजिकल डेमोनस्ट्रेशन की आजादी नहीं है… अगर आपको पास एकदूसरे को थप्पड़ मारने की आजादी नहीं है… एक दूसरे को किस करने की आजादी नहीं है, छूने की आजादी नहीं है तो मुझे नहीं लगता है उनके बीच प्यार है.
संदीप वांगा के इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग डायरेक्टर का समर्थन भी कर रहे हैं. कुछ लोग प्यार में थप्पड़ मारने को गलत ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्यार में थप्पड़ मारने को जायज कह रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा ने भी संदीप वांगा के बयान की आलोचना की थी.
बता दें कि ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक हैं. फिल्म के कई सींस को लेकर हंगामा मचा हुआ है. एक सीन में हीरो अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है और वह कुछ रियेक्ट नहीं करती हैं. डायरेक्टर का कहना है कि, अर्जुन रेड्डी की भी आलोचना हुई थी लेकिन यह कुछ ज्यादा ही अजीब है.