धनुष का मिली बडी सफलता, पहले दिन 5.18 करोड़ कमाए

धनुष ने अपनी पहली फिल्‍म की कमाई से बेहद खुश है. उन्‍होंने अपनी खुशी ट्विटर के माध्‍यम से शेयर की है और लिखा कि, ‘मुझे नहीं पता कि वीआईपी को मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग देने और एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए, मैं अपने प्रशंसकों को कैसे धन्यवाद दूं. मैं अपने खुशी के आंसू आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 11:37 AM

धनुष ने अपनी पहली फिल्‍म की कमाई से बेहद खुश है. उन्‍होंने अपनी खुशी ट्विटर के माध्‍यम से शेयर की है और लिखा कि, ‘मुझे नहीं पता कि वीआईपी को मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग देने और एक ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए, मैं अपने प्रशंसकों को कैसे धन्यवाद दूं. मैं अपने खुशी के आंसू आप सभी को समर्पित करता हूं.’

धनुष अभिनीत तमिल फिल्म ‘वेल्ला इल्ला पत्ताथारिया’(वीआईपी) ने रिलीज के पहले दिन तमिलनाडु में 5.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह धनुष के करियर में पहले दिन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है. धनुष इस सफलता से बेहद खुश है.

वेलराज निर्देशित इस फिल्म में अमाला पॉल, श्रण्या पोंवनन्न, समुथीरकणी सुरभि और अमितेश प्रधान भी हैं.

इस बारे में फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, ‘शुक्रवार को 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने 5.18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह धनुष की अभी तक की फिल्मों की पहले दिन की सबसे बडी कमाई है. धनुष के लिए यह सफलता बहुत मायने रखती है क्योंकि उनकी पिछली दो तमिल फिल्में असफल रही हैं.’

धनुष बालीवुड फिल्‍म ‘रांझणा’ में बतौर अभिनेता काम कर चुके है. उनकी इस फिल्‍म को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्‍म में धनुष के आपोजिट सोनम कपूर थी.

Next Article

Exit mobile version