18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन सुनैना के ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर पहली बार रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- हम बेबस हैं

रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने पिता राकेश रोशन और परिवारवालों पर संगीन आरोप लगाये थे. उन्‍होंने कहा था कि वो एक मुस्लिम लड़के से प्‍यार करती हैं लेकिन उनके घरवाले इस रिश्‍ते के पूरी तरह […]

रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने पिता राकेश रोशन और परिवारवालों पर संगीन आरोप लगाये थे. उन्‍होंने कहा था कि वो एक मुस्लिम लड़के से प्‍यार करती हैं लेकिन उनके घरवाले इस रिश्‍ते के पूरी तरह खिलाफ हैं. इस रिश्‍ते की वजह से उन्‍हें उनके घरवालों ने काफी परेशान किया है. इस सभी बयानों पर अब तक रोशन परिवार ने चुप्‍पी साध रखी थी लेकिन अब पहली बार रितिक का बयान सामने आया है.

रितिक ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बात करते हुए कहा,’ यह हमारे परिवार का बेहद ही निजी और सेंसेटिव मामला है. दीदी की ऐसी हालात में मुझे नहीं लगता कि मुझे उनके बारे में कुछ भी बयान देना चाहिये. यह दुर्भाग्‍य की बात है कि इस समय मेरा परिवार कई मसलों से जूझ रहा है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जहां तक मुस्लिम होने वाली बात है तो धर्म मेरे परिवार में कोई मसला ही नहीं है, न ही मेरी पूरी जिंदगी में कभी इस पर चर्चा की गई है या इस बात को महत्‍व दिया गया है. मेरा मानना है कि अब यह पूरी दुनिया में उतनी अहमियत नहीं रखता. शायद कोई भी परिवार ऐसी परिस्थिति में बेबस होगा, जैसे इस वक्‍त हमलोग हैं.’

पिंकविला से बातचीत में सुनैना ने कहा था कि, वह एक मुस्लिम लड़के रुहेल अमिन से प्‍यार करती हैं. रुहेल एक जर्नलिस्‍ट हैं और दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिये हुई थी. परिवारवालों के डर के कारण उन्‍होंने उस लड़के का नंबर सेव नहीं किया था.

सुनैना के मुताबिक, ‘इस वजह से मेरे पिता ने मुझे चांटा मारा था और कहा था कि वो एक आतंकवादी है. अगर वो एक आतंकवादी होता तो वो आजाद कैसे घूमता? वो मीडिया में काम करता है? वो तो जेल में होता. मुस्लिम होने की वजह से मेरा परिवार उसे एक्‍सेप्‍ट नहीं कर रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें