रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ’83’ को लेकर व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी खूबसूरत वाईफ और दमदार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तसवीर साझा की है. इस तसवीर में दीपिका कुर्सी पर बैठी आराम कर रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. फैंस इस तसवीर को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस तसवीर को साझा करते हुए रणवीर ने बेहद खास कैप्शन लिखा है- ‘हाई ऑन केक. हैप्पी बर्थडे टू मी.’
https://www.instagram.com/p/BzphmDJhCZX/
इस तसवीर को फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी बेहद पसंद कर कर रहे हैं. डीनो मोरियो ने लिखा- ‘मिस्टर केक हैप्पी बर्थडे.’ इस तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
https://www.instagram.com/p/Bzldd83AYft/
इससे पहले दीपिका ने रणवीर की पुरानी तसवीर साझा की थी. अभिनेत्री ने कहा था कि रणवीर सिर्फ उनके पति ही नहीं बल्कि दोस्त, प्रेमी और उनके बच्चे भी हैं. इस तसवीर में रणवीर बर्फ का गोला चूसते नजर आ रहे हैं.
दीपिका ने कैप्शन में लिखा था,’ संवेदनशील और भावनात्मक, देखभाल करनेवाला और दयालु, उदार और सौम्य, मजाकिया और बुद्धिमान, रमणीय और वफादार … यह सब और बहुत अधिक … मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे विश्वासपात्र … मेरा बच्चा, मेरा शिशु, मेरी बिंदी, मेरा पाईनएप्पल, मेरी धूप, मेरा इंद्रधनुष … तुम हमेशा हमेशा इसी तरह से रहो… मैं तुमसे प्यार करती हूं…’
https://www.instagram.com/p/Bzjqn_fB8cS/
हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर रणवीर ने फिल्म 83 में अपने लुक का खुलासा किया जिसमें वे दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आयेंगी. यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.