फिल्‍म ”हैदर” में काम करना बडी उपलब्धि : श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड की क्‍यूट गर्ल श्रद्धा कपूर अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हैदर’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. श्रद्धा इस फिल्‍म को अपने लिए बेहद लकी मान रहीं है. श्रद्धा ने इस फिल्‍म में भी एक गाना गाया है जो कश्मीरी भाषा में है. निर्देशक विशाल भारद्धाज की फिल्‍म ‘हैदर’ में श्रद्धा के आपोजिट शाहिद कपूर है. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 5:06 PM

बॉलीवुड की क्‍यूट गर्ल श्रद्धा कपूर अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘हैदर’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. श्रद्धा इस फिल्‍म को अपने लिए बेहद लकी मान रहीं है. श्रद्धा ने इस फिल्‍म में भी एक गाना गाया है जो कश्मीरी भाषा में है.

निर्देशक विशाल भारद्धाज की फिल्‍म ‘हैदर’ में श्रद्धा के आपोजिट शाहिद कपूर है. फिल्‍म हैदर के संबंध में शाहिद कपूर ने कहा कि ‘हैदर’ फिल्म की खास बात यह है कि इस किरदार को जब भी मैं परदे पर निभाने की कोशिश करता तो एक फीलिंग सी आती है कि मैं इस किरदार को निभा पाने में कामयाब हो पाउंगा या नहीं.

वहीं फिल्‍म के बारे में श्रद्धा का कहना है कि,’ मुझे विश्‍वास नही हो रहा है कि मैं इस फिल्‍म का एक हिस्‍सा हूं. मैंने कुछ ही दिन पहले अपने करियर की शुरूआत की है. मुझे विशाल सर ने इतना बडा मौका दिया, यह मेरे लिए बहुत बडी उपलब्धि है.

इस फिल्‍म में श्रद्धा ने एक प्रेस रिर्पोटर कर किरदार निभाया है. श्रद्धा का कहना है कि,’ मैंने इस फिल्‍म में अरशिया नामक लडकी का किरदार निभाया है. जो कश्‍मीरी लडकी है जिसका रोल आम लोगो से एकदम हटकर है. तब्‍बू मैम और मैंने इस फिल्‍म में गाना गाया है, लकिन साथ में नही.’

फिल्‍म ‘हैदर’ 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.

Next Article

Exit mobile version