13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं कृति खरबंदा

बॉलीवुड अदाकारा कृति खरबंदा, उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों में काम करना चाहती है और हाल ही में उन्होंने इस तरह की इच्छा जाहिर की है. बता दें कि अदाकारा कृति खरबंदा द्वारा वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म राज: रीबूट के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की गयी थी और […]

बॉलीवुड अदाकारा कृति खरबंदा, उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों में काम करना चाहती है और हाल ही में उन्होंने इस तरह की इच्छा जाहिर की है. बता दें कि अदाकारा कृति खरबंदा द्वारा वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म राज: रीबूट के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की गयी थी और इसके बाद कृति द्वारा गेस्ट इन लंदन, वीरे दी वेडिंग और यमला पगला दीवाना फिर से जैसी कई फिल्मों में काम किया गया है.

बता दें कि हाल ही में अदाकारा कृति ने अपने ड्रीम रोल के बारे में बात की है और कृति फिल्म इंडस्ट्री में चैलेंजिंग रोल्स की तलाश में फिलहाल है. आगे वह कहती है कि मुझे लगता है कि मैं एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करना पसंद करूंगी और मुझे उर्मिला मातोंडकर की फिल्म एक हसीना था बहुत पसंद आयी थी, जबी मैं इस तरह का किरदार अदा करना चाहूंगी.

खरबंदा ने कहा कि उस कैरेक्टर और वो परफॉर्मेंस देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गये थे और मैं एक ऐसी ही फिल्म का हिस्सा भी अब होना चाहती हूं जो कि ऑफबीट भी हो और मेनस्ट्रीम फिल्म भी वह हो. मैं एक्शन सीन्स भी करना पसंद करूंगी.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कृति कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. अनीस बजमी की कॉमेडी फिल्म पागलपंती का हिस्सा भी वे है. जबकि इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज जैसे सितारे भी देखने को मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें