कंगना-पत्रकार बहस : एक्‍ट्रेस ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- प्‍लीज मुझे बैन करो…क्‍योंकि मैं नहीं चाहती कि…

कंगना रनौत और जर्नलिस्‍ट के बीच शुरू हुआ विवाद खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना का बायकॉट जारी रखने का फैसला किया है वहीं दूसरी तरफ कंगना ने एक बार फिर मीडिया और पत्रकारों पर निशाना साधा है. कंगना की बहन रंगोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 11:45 AM

कंगना रनौत और जर्नलिस्‍ट के बीच शुरू हुआ विवाद खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना का बायकॉट जारी रखने का फैसला किया है वहीं दूसरी तरफ कंगना ने एक बार फिर मीडिया और पत्रकारों पर निशाना साधा है. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना की फिल्‍म ‘जजमेंटल है क्‍या’ के सॉन्‍ग लॉन्‍च मौके पर पत्रकार से तीखी बहस हुई थी. इस वीडियो में कंगना फिर मीडिया को खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं.

कंगना ने इस वीडियो की शुरुआत में मीडिया के उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके खास दोस्‍त हैं. कंगना ने कहा,’ मैं आज आपसे इंडियन मीडिया के बारे में कुछ कहना चाहती हूं.’

उन्‍होंने कहा,’ जहां अच्‍छे लोग होते हैं वहां बुरे लोग भी होते हैं. मीडिया ने जितना मुझे प्रोत्‍साहित किया है, जितना मुझे प्रेरित किया है, इतने अच्‍छे सलाहकार, इतने अच्‍छे दोस्‍त जो मुझे मीडिया में मिले हैं, मैं कहना चाहूंगी कि मेरी सफलता में कहीं न कहीं उनका हाथ है और मैं सदा उनकी आभारी रहूंगी.’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1149150022698590208?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद कंगना ने कहा,’ लेकिन दीमक की तरह मीडिया का एक सेक्‍शन है जो दीमक की तरह हमारे देश की गरिमा, स्मिता और गरिमा पर आये दिन हमला करते रहते हैं और झूठी अफवाहें फैलाते हैं. अपने गंदे, भद्दे और देशद्रोहिता के विचार खुलकर सबके सामने रखते हैं. इनके खिलाफ कोई पेनल्‍टी या सजा नहीं है.’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1149154836077674497?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्‍होंने आगे कहा,’ इस बात से मुझे ठेस लगी है और मैंने फैसला किया कि इस दोगली, बिकाऊ मीडिया जो कि 10वीं फेल भी नही हैं, ये लोग बिल्‍कुल भी सेक्‍यूलर नहीं हैं, अगर ये सेक्‍यूलर होते तो वो हमेशा धार्मिक चीजों को लेकर देश की एकता पर हमेशा प्रहार नहीं करते.’
कंगना ने जर्नलिस्‍ट को चिंदी बताते हुए कहा,’ एक ऐसे ही चिंदी जर्नलिस्‍ट से मैं कुछ दिनों पहले मिली थी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में, उन्‍हीं की तरह कुछ लोग हैं जिन्‍होंने मेरे हर उस कदम को मजाक उड़ाया जो कि हमारे देश के गंभीर मुद्दे हैं.’

अभिनेत्री ने कहा,’ इनके पास कोई तर्क, समीक्षा यह विचार नहीं है जो एक पत्रकार का हक है. गंदी बाते करके, गाली-गलौच करके, मुफ्त का खाना खाने पहुंच जाते हैं. कोई तो मापदंड होना चाहिये अगर आप एक पत्रकार हैं तो. मैं एक देशद्रोही को क्‍यों इंटरटेन करूं. तो 3-4 लोगों ने मिलकर मेरे खिलाफ कोई गिल्‍ड बनाई है शायद कल ही बनाई है, न उसकी कोई मान्‍यता है न कोई धारणा. मुझे उस गिल्‍ड के जरिये धमकी देना शुरू कर दिया है कि मुझे बैन कर देंगे. मुझे कवर नहीं करेंगे. मेरा करियर बर्बाद कर देंगे.’

कंगना यहां नहीं रुकी उन्‍होंने गलत भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए कहा, देशद्रोहियों, बिकाऊ लोगों, तुमलोगों को खरीदने के लिए लाखों भी नहीं चाहिये. तुमलोग इतने सस्‍ते हो 50-60 रुपये में बिछ जाते हो. जो अपने देश के साथ गद्दारी करे, जिस थाली में खाये उसी में छेद करे, तुम जैसे लोग मुझे बर्बाद करोगे. अगर तुम जैसे मूवी माफिया और सड़े हुए जर्नलिस्ट की चलती तो आज मैं इंडिया की टॉप एक्ट्रेस और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली (Highest Paid Actress) एक्ट्रेस नहीं होती. मैं तुम्‍हारे सामने हाथ जोड़कर कहती हूं कि प्‍लीज मुझे बैन करो क्‍योंकि मैं नहीं चाहती मेरी वजह से तुम लोगों के घर पर चूल्‍हा जले.’

Next Article

Exit mobile version