जानें किसने किया दावा: एक्सिडेंट नहीं, श्रीदेवी का हुआ था मर्डर ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था. उनकी डेथ दुबई में बाथटब में गिरने से हुई थी. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था. अब श्रीदेवी की मौत को लेकर आइपीएस अधिकारी और केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने हैरान करने वाले दावे किये हैं. ऋषिराज सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 7:28 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था. उनकी डेथ दुबई में बाथटब में गिरने से हुई थी. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था. अब श्रीदेवी की मौत को लेकर आइपीएस अधिकारी और केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने हैरान करने वाले दावे किये हैं.

ऋषिराज सिंह ने केरल के एक न्यूजपेपर में एक कॉलम लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा- श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था. उन्होंने ये दावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट और उनके करीबी दोस्त डॉ उमादथन के हवाले से किया है.

ऋषिराज सिंह ने लिखा, जब मैंने मेरे दोस्त और दिवगंत फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ उमादथन से श्रीदेवी की डेथ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया श्रीदेवी की मौत एक मर्डर हो सकती है.डॉ उमादथन ने कई फेक्ट्स को प्वॉइन्ट्स किया. उमादथन बताया- कोई कितने भी नशे में हो, इंसान एक फुट पानी में नहीं डूबेगा. वह तभी डूबेगा, जब कोई उसके दोनों पैरों को पकड़ेगा और उसके सिर को पानी में डुबोयेगा.’

ऋषिराज के बयान पर बोनी कपूर काफी भड़क गये हैं. श्रीदेवी के पति और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, मैं इन बेवकूफाना स्टोरीज पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. इन कहानियों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी कहानियां आती ही रहेंगी. ये किसी इंसान की इमैजिनेशन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है. बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की बाथटब में डूबने से मौत हो गयी. उस वक्त वह नशे में थीं. उनकी मौत को एक्सीडेंट माना गया था.

Next Article

Exit mobile version