”जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” के बाद अब ”दिल धड़कने दो”

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ डायरेक्टर फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का पोस्टर लांच हो गया है. क्रूज पर शूट इस फिल्म के पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट कुर्सी पर आराम फरमाती हुई नज़र आ रही है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और रणवीर सिंह लीड रोल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 10:49 AM

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ डायरेक्टर फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का पोस्टर लांच हो गया है. क्रूज पर शूट इस फिल्म के पोस्टर में फिल्म की स्टारकास्ट कुर्सी पर आराम फरमाती हुई नज़र आ रही है.

इसमें प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म रिश्तों की जटिलताओं को लेकर बनाई गई है. यह फिल्‍म युवा वर्ग को खासा लुभाएगी.

6 सदस्यों के बीच एक कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. फिल्म की खासियत यह है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भाई-बहन बने हुए हैं.

खास यह कि फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भाई-बहन बने हैं. जोया इससे पहले जिंदगी ना मिलेगी दोबारा भी डायरेक्ट कर चुकी हैं. फिल्म 5 जून, 2015 को रिलीज होगी. इस फिलम को लेकर जोया अख्‍तर बेहद खुश है. इससे पहले उनकी फिल्‍म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ सुपरहिट रही थी.

यह फिल्म 5 जून, 2015 को सिनेमाघरों में आ रही है.

Next Article

Exit mobile version