14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”अर्जुन रेड्डी” के एक्‍टर विजय नहीं देखना चाहते ”कबीर सिंह”, कही ये बात…

शाहिद कपूर की फिल्‍म कबीर सिंह को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 255.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शाहिद ने फिल्‍म में एक शराबी और गुस्‍सैल मेडिकल स्‍टूडेंट का किरदार निभाया है. हालांकि फिल्‍म को आलोचना भी झेलनी पड़ी. ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ की सीक्‍वल […]

शाहिद कपूर की फिल्‍म कबीर सिंह को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 255.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. शाहिद ने फिल्‍म में एक शराबी और गुस्‍सैल मेडिकल स्‍टूडेंट का किरदार निभाया है. हालांकि फिल्‍म को आलोचना भी झेलनी पड़ी. ‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ की सीक्‍वल है. इसका निर्देशन ‘अर्जुन रेड्डी’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ही किया है. इस फिल्‍म में विजय देवराकोंडा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. अब उनका कबीर सिंह को लेकर बयान आया है.

हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे विजय से जब पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने कबीर सिंह देखी ? उन्‍होंने जवाब में कहा,’ शाहिद ने यह फिल्‍म की है. उन्‍होंने कैरेक्‍टर को बहुत अच्‍छे से समझा. फिल्‍म में ऐसा कुछ नहीं है जो मुझे दोबारा देखनी चाहिये.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे पूरी कहानी पता है. मैं खुद यह फिल्‍म कर चुका हूं. मैं दोबारा यह फिल्‍म क्‍यों देखूंगा.’ बता दें कि ‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. फिल्‍म ने घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 250 करोड़ ये ज्‍यादा की कमाई कर ली है. ‘अर्जुन रेड्डी’ भी सुपरहिट रही थी.

इस फिल्‍म को लेकर निर्देशक के बयान पर भी बवाल मचा था. उन्‍होंने कहा था,’ उन्‍होंने कहा था, जब आप किसी पुरुष या स्‍त्री के साथ बहुत गहराई से प्रेम करते हैं या गहरे जुड़े होते हैं तो इसमें काफी ईमानदारी होती है. अगर आप के पास फिजिकल डेमोनस्‍ट्रेशन की आजादी नहीं है… अगर आपको पास एकदूसरे को थप्‍पड़ मारने की आजादी नहीं है… एक दूसरे को किस करने की आजादी नहीं है, छूने की आजादी नहीं है तो मुझे नहीं लगता है उनके बीच प्‍यार है.’

कुछ सेलीब्रिटीज ने भी वांगा के इस बयान को गलत ठहराया का. मामले को बढ़ता देख अब वांगा ने इस बयान पर सफाई दी है. उन्‍होंने टाइम्‍स नाऊ को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा- आप लोगों ने मुझे गलत समझा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें