#BottleCapChallenge : अक्षय कुमार को टक्कर देने आये सलमान खान, लेकिन दी ये नसीहत
सलमान खान इनदिनों अपने वीडियोज से धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया #BottleCapChallenge को एक्सेप्ट किया लेकिन अपने ही अंदाज में. दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर इस चैलेंज में इंटरनैशनल सितारों के साथ बॉलिवुड सिलेब्स भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सलमान खान को इस चैलेंज को पूरा करने का […]
सलमान खान इनदिनों अपने वीडियोज से धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया #BottleCapChallenge को एक्सेप्ट किया लेकिन अपने ही अंदाज में. दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर इस चैलेंज में इंटरनैशनल सितारों के साथ बॉलिवुड सिलेब्स भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सलमान खान को इस चैलेंज को पूरा करने का अंदाज ही काफी निराला था. वे इस वीडियो में पानी बचाने का संदेश देते नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1150382907518644224?ref_src=twsrc%5Etfw
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान शर्टलेस होकर इस चैलेंज को कर रहे हैं. पहले वो राउंड किक मारने के लिए पोज देते हैं फिर घूमकर रूक जाते हैं और अधखुले बोतल के ढक्कन को फूंक मारकर उड़ा देते हैं. फिर सहयोगी के हाथ से बोतल लेकर पानी पी लेते हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- थकाओ नहीं पानी बचाओ.’
पिछले दिनों अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वे #BottleCapChallenge चैलेंज पूरा करते नजर आये थे. वीडियो में अक्षय कुमार की किक से बोतल का ढक्कन उड़ जाता है, लेकिन बोतल टस से मस नहीं होती है. वीडियो में अक्षय कुमार की किक इतनी शानदार थी कि वीडिया ने खूब सूर्खियों बटोरी थी.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आनेवाले हैं. सलमान खान फिल्म में के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.