Oh No! ऑनलाइन लीक हुई रितिक रोशन की फिल्म ”सुपर 30”
रितिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म ‘सुपर 30’ लीक हो गई है. यह फिल्म रिलीज होने के दो दिन बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है इस फिल्म को ऑनलाइन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट ‘तमिलरॉकर्स’ ने लीक किया है. ‘सुपर 30’ पटना (बिहार) के मौथ्स टीचर आनंद कुमार की […]
रितिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म ‘सुपर 30’ लीक हो गई है. यह फिल्म रिलीज होने के दो दिन बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है इस फिल्म को ऑनलाइन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट ‘तमिलरॉकर्स’ ने लीक किया है. ‘सुपर 30’ पटना (बिहार) के मौथ्स टीचर आनंद कुमार की कहानी है. आनंद कुमार गरीब स्टूडेंट्स को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की कोचिंग देते हैं. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी.
‘तमिलरॉकर्स’ वेबसाइट के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की गई है लेकिन बावजूद इसके यह हर नयी रिलीज हुई फिल्म का ऑनलाइन लीक कर देती है. इससे फिल्म की कमाई को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
सुपर 30 से पहले ‘कबीर सिंह’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ओ बेबी’ और ‘स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम’ भी इस वेबसाइट की शिकार हो चुकी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इसी तरह के पायरेसी हब को ब्लॉक करने का आदेश दिया था लेकिन इसके बावजूद इसके यह वेबसाइट फिल्मकर्स के लिए परेशानी खड़ी करता रहा है. दरअसल, वेबसाइट अपना डोमेन एक्सटेंशन बदलती रहती है और प्रॉक्सी सर्वर के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है.
गौरतलब है कि फिल्म में रितिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. प्रभातखबर.कॉम से बातचीत में रितिक रोशन ने इस फिल्म में अपने बोलचाल के अंदाज के बारे में बात करते हुए बताया था,’ बिहार में कई अलग-अलग भाषाएं व बोलियां हैं. मैंने एक टोन पकड़ा. मुझे उसे सीखने में दो महीने लगे. मुझे बिहार की भाषा से एक अलग-सा जुड़ाव महसूस होता है. वहां का लहजा, बोलने के तरीके में एक अलग-सी मिठास झलकती होती है. मुझे लगता है कि मैं पिछले जन्म में जरूर बिहारी रहा होऊंगा.’
‘सुपर 30′ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था,’ किरदार के करीब जाने के लिए हेयर स्टाइल, मेकअप और कपड़े एक डिवाइस की तरह होते हैं, मगर मुझे लगता है कि लुक से ज्यादा किसी किरदार से जुड़ने के लिए इमोशनली कनेक्ट होना ज्यादा जरूरी है.’