सिर चढ़कर बोला ऋतिक रोशन का जादू, बिहार में टैक्स फ्री हुई सुपर-30

मुंबई : ऋतिक रौशन कि इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक ने इस बायोपिक फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है, जो बिहार के रहने वाले हैं. फिल्म सुपर-30 दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचने में कामयाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 1:20 AM

मुंबई : ऋतिक रौशन कि इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक ने इस बायोपिक फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है, जो बिहार के रहने वाले हैं. फिल्म सुपर-30 दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचने में कामयाब होती नजर आ रही है. फिल्म के टैक्स फ्री होने के बारे में सूचना बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दी.

इसके बाद खुद आनंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुपर 30 को टैक्‍स फ्री करने के लिए सीएम नीतीश कुमार जी और उप मुख्यमंत्री सीएम सुशील कुमार मोदी जी को धन्‍यवाद. इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को फिल्‍म देखने में मदद मिलेगी.’
आनंद कुमार के ही ट्वीट पर रितिक ने लिखा, ‘यह अद्भुत है आनंद सर. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और डेप्‍युटी सीएम सुशील कुमार मोदी को धन्‍यवाद.’
बताते चलें कि आज ही ऋतिक की आने वाली फिल्म वार का टीजर इंटरनेट पर जारी किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. वार इस साल गांधी जयंति के अवसर पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित कि जाएगी. इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्राफ और अभिनेत्री वाणी कपूर भी नजर आएंगी.

Next Article

Exit mobile version