22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी फिगर पर नाज़ करें भारतीय महिलाएं: हुमा

श्री राम महल ज्‍वेलर्स प्रजेंट्स इंडिया कॉट्योर वीक 2014 के अंतिम दिन में रैंप पर चलीं गैंग्‍स ऑफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी डिजाईनर रिंपल और हरप्रीत नरूला के लिए शो स्‍टॉपर बनीं. अपने खास लुक में हुमा ने कहा कि इंडियन गर्ल्‍स को अपने फिग्‍ार पर नाज करना चाहिए. इंडियन गर्ल्‍स को खूबसूरत बॉडी कर्व […]

श्री राम महल ज्‍वेलर्स प्रजेंट्स इंडिया कॉट्योर वीक 2014 के अंतिम दिन में रैंप पर चलीं गैंग्‍स ऑफ वासेपुर फेम हुमा कुरैशी डिजाईनर रिंपल और हरप्रीत नरूला के लिए शो स्‍टॉपर बनीं. अपने खास लुक में हुमा ने कहा कि इंडियन गर्ल्‍स को अपने फिग्‍ार पर नाज करना चाहिए. इंडियन गर्ल्‍स को खूबसूरत बॉडी कर्व का आशीर्वाद मिला है. उन्‍हें अपने इस फिगर पर गर्व करना चाहिए और इसे लेकर इंबेरेश नहीं करना चाहिए.

अपने शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हुमा ने कहा कि मै जानती हूं कितना मुश्किल होता है अपने आप को दूसरे की इच्‍छा के अनुसार ढालना. एक मॉडल होने के नाते मैंने भी इस तरह का प्रेशर झेला है. लेकिन यह तो मेरे प्रोफेशन का हिस्‍सा है. फिट रहना हर किसी को अच्‍छा लगता है लेकिन उसके लिए अपने आप को मारना सही नहीं है. मुझे लगता है कि भरतीय महिलाएं सुंदर काया की धनी हैं. उन्‍हें कभी भी अपने बॉडी को लेकर इंबेरेश नहीं होना चाहिए.

अपने स्‍कूली समय को याद करते हुए इस बिंदास एक्‍ट्रेस ने कहा कि ‘मैं स्‍कूल टाइम मे बहुत मोटी हुआ करती थी. मुझे याद है जब स्‍कूल में मेरे दोस्‍त मुझे मोटी कहकर चिढाया करते थे.’ उन्‍होने कहा मुझे पता हे किस तरह भारत में लडकियों को शादी को लेकर अपने बॉडी को फिट रखने के लिए कहा जाता है लेकिन मेरा मानना है कि हम लडकियां अपने आप को सिर्फ इसीलिए क्‍यो बदलें क्‍योकि यह किसी और को पसंद नहीं है.

बॉलीवुड अभीनेत्री इंडिया कॉट्योर वीक के अंतिम दिन रिंपल और हरप्रीत नरूला के लिए डल गोल्‍डेन कलर की जरी का काम कीए के लहंगे में दिखीं. इसके साथ उन्‍होंने लाइट एंटीक ज्‍वेलरी पहना था. रैंप पर अपने एक्‍सपीरिएंस को साझा करते हुए हुमा ने कहा कि मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है. मुझे इनका डिजाइन किया ब्राइडल लुक काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें